City Post Live
NEWS 24x7

चिराग पासवान की रफ़्तार लगा ब्रेक, कट गया चलान.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

 

सिटी पोस्ट लाइव :  केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान की गाड़ी का बिहार में ओवर स्पीडिंग के चलते चालान कट गया है. बिहार परिवहन विभाग ने ट्रैफिक नियमों का पालन कराने और जुर्माने वसूलने के लिए यह E-Detection System शुरू किया है. इस सिस्टम के तहत, अगर कोई गाड़ी ट्रैफिक नियम तोड़ती है तो उसका ऑटोमेटिक चालान कट जाएगा. यह नया E-Chalaan सिस्टम 18 अगस्त से शुरू हो गया है. इस नई व्यवस्था के तहत बिहार के कई नेशनल हाईवे पर अत्याधुनिक कैमरे लगाए गए हैं. अगर गाड़ी की फिटनेस, पोल्युशन या इंश्योरेंस में कोई कमी हो या गाड़ी ओवर स्पीड पकड़ी जाए तो यह सिस्टम सीधे गाडी मालिक के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर चालान भेज देता है.

 

18 अगस्त से शुरू हुए इस सिस्टम के तहत चिराग पासवान की गाड़ी का चालान उनके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर भेजा गया है। यह घटना तब हुई जब चिराग पासवान हाजीपुर से चंपारण जा रहे थे. चिराग पासवान की गाड़ी एक टोल प्लाजा पर E-Detection System की नजर में आ गई. सिस्टम ने उनकी गाड़ी की स्पीड तय सीमा से ज्यादा पाया और अपने आप चालान काट दिया. इस घटना के बाद परिवहन विभाग में हड़कंप मच गया. अधिकारियों ने सफाई देते हुए बताया कि यह सिस्टम पूरी तरह से ऑटोमेटिक है और यह नियमों का उल्लंघन करने पर किसी को नहीं बख्शेगा. आरटीओ के अनुसार  अगर गाड़ियों के कागजातों में कोई कमी पाई जाती है या गाड़ी ओवर स्पीड होती है तो उसका अपने आप चालान कट जाएगा.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.