सिटी पोस्ट लाइव : लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास से सांसद चिराग पासवान ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर अपनी राजनीतिक हत्या करवाने का आरोप लगाया है. उनका कहना है कि लोक जनशक्ति पार्टी की लोकप्रियता को देखकर के नीतीश कुमार तरह-तरह के हथकंड़े अपना रहे हैं, लेकिन अब वह हथकंडे चलने नहीं वाले है. बिहार में बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट की सरकार बनेगी और बिहार विकास की ओर अगरसर होगा. बिहार की बदहाली के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ही जिम्मेदार है. उन्हें तो यह भी आंकड़ा पता नहीं है कि पूरे देश या विश्व में प्रदेश के कितने लोग किस क्षेत्र में गए हुए हैं. अगर वे बिहार में विकास करते तो लोगों को काम-धंधे के लिए बाहर नहीं जाना पड़ता, लेकिन अब बिहार का समय बदलने वाला है.
चिराग पासवान ने कहा कि जो एनडीए के खिलाफ विपक्षी दलों ने गठबंधन बनाया है उसे वे इंडिया कहना पसंद नहीं करते क्योंकि देश का नाम यह राजनीतिक लाभ के लिए प्रयोग कर रहे है. यह भानुमति का कुनबा ज्यादा दूर चलने वाला नहीं है और इसके लक्षण आने शुरू भी हो गए हैं. जहां तक राहुल गांधी की बात है तो वह मेहनत भले ही कर रहे हो, लेकिन प्रधानमंत्री मोदी तक पहुंचने के लिए उन्हें बहुत लंबा समय लग जाएगा. साथ ही उन्होंने कहा कि केंद्र के साथ-साथ बिहार राज्य के चुनाव में भी एनडीए गठबंधन के तहत ही वह चुनाव लड़ेंगे.
Comments are closed.