सिटी पोस्ट लाइव : अपने चाचा पशुपति पारस के द्वारा अपने ऊपर किये जा रहे लगातार हमले पर चिराग पासवान ने चाचा को नसिहर दी है.आज पटना पहुंचे लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना एयरपोर्ट पर कहा एनडीए में एलजेपी (R) है मैंने औपचारिक घोषणा की है, हर बार मैने कहा चुनाव के समय ये फैसला लिया जाएगा लेकिन जिस तरीके से बीजेपी के शीर्ष नेताओं के द्वारा LJP (R) से संपर्क साधा गया ,नित्यानंद राय की मुझसे कई मुलाकात हु. अमित शाह और जेपी नड्डा से मुलाकात हुई. इन तमाम मुलाकातों में ना सिर्फ लोक जनशक्ति पार्टी रामविलास की जो जो चिंताएं थी उसको सम्मान दिया गया बल्कि आने वाले 2024 और 2025 के चुनाव को लेकर भी रूपरेखा गठबंधन की तैयार हुई ,
केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस के हाजीपुर से चुनाव लड़ने के सवाल पर चिराग पासवान ने कहा आप जब किसी गठबंधन का हिस्सा होते हैं तो गठबंधन की मर्यादा ये कहती है की तमाम बातें गठबंधन के भीतर जब तक तय नहीं होती है , गठबंधन के तमाम घटक दलों को कोई बयान नहीं देना चाहिए. चिराग पासवान ने कहा कि उन्हें गठबंधन के भीतर जाकर अपनी चिंता सामने रखनी चाहिए. चिराग पासवान ने कहा मैं बार-बार इस बात को कह रहा हूं कि हम लोग बहुत आगे निकल गए हैं , उनके बारे में 2 से ढाई सालों में मैंने कभी कोई टिप्पणी नहीं की और ना मैं आज करूंगा, चिराग पासवान ने कहा मेरी कोई घर ,परिवार ,व्यक्तिगत लड़ाई नहीं है. चिराग पासवान ने कहा मुझे इन सब बातों से कोई फर्क नहीं पड़ता है.
Comments are closed.