खान-पान से पत्नी के कैंसर के दावे पर बवाल, सिद्धू को 850 करोड़ का नोटिस.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :कैंसर जैसी महामारी का ईलाज महज खान-पान से किये जाने के  नवजोत सिंह सिद्धू  के दावे को लेकर बवाल मचा हुआ है.पास खान-पान से अपनी पत्नी के चौथे स्टेज के कैंसर से ठीक होने का दावा करने वाले पूर्व क्रिकेटर और नेता नवजोत सिंह सिद्धू को  कानूनी नोटिस मिल गया है.उनसे  850 करोड़ रुपये का हर्जाना मांगा गया है.सिद्धू की पत्नी चौथे स्टेज के कैंसर से पीड़ित थीं. सिद्धू ने कहा कि वे ठीक हो गई हैं. उन्होंने एक पोस्ट के जरिए बताया कि उनकी पत्नी नवजोत कौर कैंसर से जीतने के पीछे खास डाइट का हाथ है.उनके पोस्ट करते ही मेडिकल जगत में हंगामा मच गया. छत्तीसगढ़ सिविल सोसाइटी ने कानूनी नोटिस भेजा है. सिद्धू की पत्नी नवजोत कौर सिद्धू के कैंसर के इलाज से जुड़े दस्तावेज सात दिनों में जमा करने को कहा गया है. अगर वे ऐसा नहीं करते हैं, तो उन्हें 850 करोड़ रुपये का हर्जाना देना होगा.

 

सिद्धू ने बताया था कि सिर्फ 40 दिनों में उनकी पत्नी पूरी तरह ठीक हो गईं. डॉक्टरों ने कहा था कि उनकी पत्नी के बचने की संभावना सिर्फ 5% है. लेकिन हल्दी, नीम का पानी, एप्पल साइडर विनेगर और नींबू पानी से कैंसर ठीक हो गया और सिर्फ 40 दिनों में उन्हें अस्पताल से छुट्टी मिल गई. सिद्धू ने सवाल किया कि कैंसर के इलाज में करोड़ों रुपये क्यों खर्च करें? हमारे आस-पास मिलने वाली चीजों से इलाज क्यों नहीं?लेकिन डॉक्टरों का कहना है कि इस तरह का बयान लोगों को गुमराह करता है.। ऐसा कहने से कैंसर पीड़ित एलोपैथी पर भरोसा नहीं करेंगे . इसलिए सिद्धू दंपति को लोगों से माफ़ी मांगनी चाहिए. नवजोत से भी नोटिस में कुछ सवाल पूछे गए हैं. क्या आपने इलाज के दौरान एलोपैथी दवाइयाँ नहीं लीं? क्या आपके पति ने पूरी सच्चाई बताई है? अगर आप उनके बयान का समर्थन नहीं करती हैं, तो आपको मीडिया के सामने सच बताना होगा.

Share This Article