चंद्रशेखर रावण के बयान से बिहार की राजनीति में सियासी बवाल, महागठबंधन से गठबंधन कर सकते

Deepak Sharma

सिटी पोस्ट लाइव

नगीना: उत्तर प्रदेश के नगीना से सांसद और दलित समाज के बड़े नेता चंद्रशेखर रावण के बयान ने बिहार की राजनीति में हलचल मचा दी है। उन्होंने पटना में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान यह संकेत दिया कि वह महागठबंधन के साथ गठबंधन कर सकते हैं। उनके इस बयान ने बिहार में राजनीतिक समीकरण को नया मोड़ दे दिया है।

इस बयान के बाद बिहार के नेताओं की प्रतिक्रियाएं आनी शुरू हो गई हैं। जदयू के प्रवक्ता नीरज कुमार ने प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि किसी के आने-जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा, “बिहार में दलित और महादलित के लिए जो काम नीतीश कुमार ने किया है, वह अनमोल है। नीतीश कुमार जो कर रहे हैं, वह किसी और ने नहीं किया। आने वाले समय में भी वह यही काम करेंगे। आने दीजिए, इससे कोई फर्क नहीं पड़ेगा।”

वहीं, राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के प्रवक्ता मर्चेंट तिवारी ने इस पर सकारात्मक प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, “अगर चंद्रशेखर रावण महागठबंधन के साथ आते हैं तो इससे मजबूती मिलेगी। यह फैसला बड़े नेता करेंगे, लेकिन निश्चित तौर पर हम उनका स्वागत करेंगे और मिलकर चुनाव लड़ेगें।” 

हालांकि, नगीना के सांसद और दलित समाज के बड़े नेता चंद्रशेखर रावण ने अपनी बात रखते हुए कहा था कि वह निश्चित रूप से भाजपा के खिलाफ हैं और उनका संकेत था कि वह महागठबंधन के साथ जुड़ सकते हैं। 

Share This Article