सिटी पोस्ट लाइव : कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने अपनी सरकार बनने पर दो घंटे के अंदर देश में जातीय जनगणना कराने का ऐलान कर दिया है.छत्तीसगढ़ में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए कहा कि राज्य में फिर से सरकार गठन के तुरंत बाद ही जाति जनगणना होगी. राहुल गांधी ने केजी टू पिजी तक सभी सरकारी स्कूलों में निःशुल्क शिक्षा और तेंदूपत्ता की प्रोत्साहन राशि 4 हजार रुपये बढ़ाकर करने का वादा किया.
छत्तीसगढ़ में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने आज सभा में भाजपा पर जमकर निशाना साधा. राहुल गांधी ने कहा कि जनता की मदद करने के दो तरीके हैं .या तो सबसे अमीर लोगों को फायदा पहुंचाओ या सबसे गरीब लोगों की मदद करो, कोई तीसरा तरीका नहीं हैं. हमारी सरकार किसान, मजदूरों, गरीबों की मदद करती है.उन्होंने कहा कि भाजपा की सरकार बड़ी-बड़ी बातें करती है, लेकिन अंत में देश के 2-3 बड़े उद्योगपतियों की ही मदद करती है. हमने वादा किया था कि किसानों को सबसे ज्यादा दाम हम देंगे. आज 2640 हम दे रहे हैं .यह आने वाले समय में 3000 तक पहुंचेगा.
Comments are closed.