सिटी पोस्ट लाइव : बिहार में लगातार गिरते पुलों को लेकर बिहार में राजनीति जारी है.तेजस्वी यादव ने पटना पहुँचते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार जबसे मुख्यमंत्री बने हैं तब से और अब तक ग्रामीण कार्य विभाग, जो केवल 18 महीने के लिए छोड़ दिया जाए तो सारा वक्त जनता दल यूनाइटेड के पास रहा है. उनका कहना है कि यह मंत्रालय और सारे पुल वही हैं, जो जदयू के टाइम पर बनाए गए हैं.
उन्होंने कहा कि एक दर्जन से ज्यादा पुल गिर चुके हैं और हम तो केवल 18 महीने मंत्री रहे. विभाग के पास पैसा ही नहीं था. 6 से 8 महीने विभाग में पैसा लाने में लगा. अब तक हम लोगों ने पुल सैमसंग किए थे. हम लोगों के कार्यकाल का जो 18 महीने का लक्ष्य था, टेंडर की प्रक्रिया में ही बीत गया. इसमें 18 महीने के अलावा 17 साल तक जनता दल यूनाइटेड के पास ग्रामीण विभाग रहा और यह सारे पुल वही हैं जो गिर रहे हैं.तेजस्वी ने आगे कहा कि डबल इंजन की सरकार का एक इंजन भ्रष्टाचार में तो दूसरा इंजन अपराध बढाने का काम कर रहा है. ये सरकार पेपर लीक करा रही है.इस सरकार ने बेरोजगारी और महंगाई बढाई है. आने वाले समय में इनको सत्ता में लौटने नहीं देगी.
Comments are closed.