जगदानंद के खिलाफ BJP का प्रदर्शन, जलाया पुतला.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : RJD के  प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह के  सनातन विरोधी बयान को लेकर राजनीति गरमा गई है.आज जगदानंद के खिलाफ  बीजेपी  कार्यकर्ताओं ने जमकर प्रदर्शन किया.  भाजपा कार्यालय के पास स्थित हनुमान मंदिर के बाहर प्रदर्शन करने के बाद न विधान परिषद के नेता प्रतिपक्ष हरी सहनी ने जगदानंद सिंह और लालू-राबड़ी की तस्वीर जलाई. सभी कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को तिलक लगाकर जगदानंद सिंह के बयान का विरोध किया.नेता प्रतिपक्ष हरी सहनी ने कहा कि जब-जब अधर्म प्रकाष्ठा पर आया है, तब-तब उस अधर्मी को अंत करने के लिए परमात्मा ने कोई ना कोई माध्यम बनाया है.

सहनी ने कहा कि   कभी मां दुर्गा, तो कभी भगवान श्री कृष्ण, तो कभी हिरण्यकश्यप के रूप में अवतार लेकर भगवान ने ऐसे लोगों का अंत किया है. आज भी लोग उसी तरह से धर्म के विरुद्ध काम करने के लिए आ गए हैं. वो अत्याचार पर उतर आए हैं. आज भी भगवान श्रीकृष्ण और भगवान राम के आशीर्वाद से देश के सपूत और संतों का दूत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आए हैं. ऐसे में देश के लोग ईवीएम का बटन दबाकर इन सारे दुराचारियों का विरोध करेंगे.

भाजपा नेता कृष्णा सिंह कल्लू ने कहा की सनातन विरोधियों के खिलाफ हमलोग लगातार प्रदर्शन कर रहे है. जगदानंद सिंह के ऊपर NSA लागू होना चाहिए. ये कहीं ना कहीं विशेष जाती और धर्म के लोगों की भावना को  चोट पहुंचाने का काम किया जा रहा हैं. निश्चित तौर पर इन तमाम लोगों को पाकिस्तान जाने की हमारी नसीहत है. हिंदुस्तान में रहने का इन्हे कोई आवश्यकता नहीं है.

TAGGED:
Share This Article