City Post Live
NEWS 24x7

BJP का जातीय राजनीतिक सामाजिक समीकरण पर जोर.

बार-बार बिहार क्यों आ रहे अमित शाह, जानिए नीतीश कुमार के खिलाफ क्या है रणनीति?

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : बीजेपी का पूरा जोर बिहार पर केन्द्रित हो गया है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह कुछ ज्यादा ही इंट्रेस्ट दिखा रहे हैं.अमित शाह लगातार बिहार का दौरा कर रहे हैं.सूत्रों के अनुसार अमित शाह संगठन से लेकर सोशल इंजीनियरिंग पर महीन काम कर रहे हैं. बीजेपी के निशाने पर सीधे-सीधे नीतीश कुमार का वोट बैंक है.दरअसल, नीतीश कुमार के महागठबंधन के साथ जाने के बाद भाजपा के सामने अभी सबसे बड़ी चुनौती 2024 का लोकसभा चुनाव है. बिहार में जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस और अन्य दलों की महागठबंधन सरकार को हरा कर भाजपा 2025 में राज्य में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए भी अपने पक्ष में सकारात्मक माहौल बनाना चाहती है.

लोकसभा चुनाव में जीत हासिल करने के लिए बीजेपी ने लंबे समय तक सहयोगी रहे नीतीश कुमार के वोट बैंक पर ही नजर गड़ा दी है. मतलब सीधे-सीधे ‘टारगेट नीतीश’ पर काम चल रहा है.बीजेपी को इस बात का अहसास हो गया है कि राज्य में जीत का रास्ता नीतीश कुमार के वोट बैंक में ही सेंध लगाने से निकलेगा. ऐसे में बीजेपी अब उत्तर प्रदेश की तर्ज पर बिहार में भी एक नया सामाजिक राजनीतिक समीकरण बनाने की कोशिश में जुट गई है.बीजेपी ने बिहार में महागठबंधन की सरकार को हटाने के लिए उत्तर प्रदेश की तर्ज पर एक नए सामाजिक राजनीतिक समीकरण को तैयार करने की रणनीति बनाई है. भाजपा अपने परंपरागत जनाधार अगड़ी जातियों को मजबूती से अपने साथ बनाए रखने का प्रयास कर रही है. नीतीश के समर्थक पिछड़ी जातियों को भी पार्टी से जोड़ने की कोशिश करेगी. बिहार की राजनीति के लिहाज से देखा जाए तो ये अपनी तरह का एक अनोखा सामाजिक राजनीतिक समीकरण होगा.

बिहार में यादव समुदाय के बाद कुशवाहा समुदाय को सबसे बड़ा और सबसे ठोस वोट बैंक माना जाता है जो लगातार नीतीश कुमार के साथ रहा है. बिहार की आबादी में कुशवाहा समाज की संख्या आठ प्रतिशत के लगभग है. भाजपा ने हाल ही में कुशवाहा समुदाय से जुड़े सम्राट चौधरी को पार्टी का प्रदेश अध्यक्ष बनाकर अपने इरादे को जाहिर भी कर दिया है. भाजपा नीतीश कुमार पर ये आरोप लगा रही है कि कुशवाहा समाज ने हमेशा नीतीश कुमार का साथ दिया लेकिन बदले में नीतीश कुमार ने उन्हें सिर्फ धोखा ही दिया है.

बिहार के कुशवाहा मतदाताओं को सम्राट चौधरी के जरिए ये राजनीतिक संदेश देने का प्रयास भी किया जा रहा है कि राज्य में यादव और कुर्मी मुख्यमंत्री रह चुके हैं और अब उनके समाज के किसी व्यक्ति को मुख्यमंत्री बनना चाहिए. कुशवाहा समाज के साथ-साथ भाजपा राज्य में अत्यंत पिछड़ा वर्ग में आने वाले कुछ ऐसी जातियों को भी पार्टी के साथ जोड़ने का प्रयास कर रही है, जिनकी संख्या चुनावी रणनीति के हिसाब से बहुत ज्यादा भले ही ना हो लेकिन अगर ये जातियां मिलकर भाजपा को वोट देती हैं तो उसके उम्मीदवारों की जीत की राह और ज्यादा आसान हो जाएगी.

भाजपा ने अब बिहार में जातिगत जनाधार रखने वाले छोटे-छोटे राजनीतिक दलों पर भी फोकस करना शुरू कर दिया है. इसी रणनीति के तहत भाजपा की निगाहें चिराग पासवान, उपेंद्र कुशवाहा, मुकेश सहनी, जीतन राम मांझी और आरसीपी सिंह जैसे नेताओं पर बनी हुई है. भाजपा इस बार इन छोटे-छोटे दलों को साथ लेकर लोकसभा चुनाव में उतरने का मंसूबा बना रही है. मध्यम वर्ग और महिलाओं में नीतीश कुमार की लोकप्रियता को कम करने के लिए भाजपा लगातार राज्य में फेल हो चुकी शराबबंदी, नकली शराब से हो रही लोगों की मौत और लगातार बिगड़ रही कानून-व्यवस्था के मसले को जोर-शोर से उठा रही है.

यादव समाज से आने वाले नित्यानंद राय को पार्टी ने केंद्र की मोदी सरकार में गृह राज्य मंत्री बनाया हुआ है. भाजपा की कोशिश बिहार में अगड़ी जातियों और अत्यंत पिछड़ी जातियों का एक ऐसा वोट बैंक तैयार करना है, जिसके सहारे पार्टी बिहार में मजबूत जनाधार वाली महागठबंधन सरकार को परास्त कर सकें.अगर भाजपा राज्य में इस तरह का जातीय राजनीतिक सामाजिक समीकरण तैयार करने में कामयाब हो जाती है तो फिर देश के कई अन्य राज्यों की तरह बिहार में भी 2024 के लोकसभा चुनाव में पार्टी 50 प्रतिशत के आसपास मत प्राप्त कर सकती है. अगर ऐसा हुआ तो निश्चित तौर पर 2025 के विधानसभा चुनाव में भाजपा एक बड़े दावेदार के रूप में नीतीश-तेजस्वी महागठबंधन के खिलाफ चुनावी मैदान में उतरेगी.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

Comments are closed.