सिटी पोस्ट लाइव : इंडिया गठबंधन की मुंबई में हुई तीसरी बैठक में RJD सुप्रीमो लालू यादव ने पूरी महफ़िल लूट ली.सबके आकर्षण का केंद्र लालू यादव ही बने रहे.लालू यादव ने अपने भाषण में हर पहलू को छूने की कोशिश की.हंसी मजाक के अंदाज में ही बड़े बड़े संदेश दे दिया.लालू यादव ने इस बैठक में राहुल गांधी की जमकर तारीफ़ की.उन्होंने पीएम मोदी के समकक्ष राहुल गांधी को खड़ा करने की पूरी कोशिश की.
हालांकि लालू यादव द्वारा राहुल गांधी की तारीफ़ ममता बनर्जी को पसंद नहीं आई.उनके चेहरे के भाव को देखकर साफ़ लग रहा था कि वो राहुल गांधी से नाराज हैं.सूत्रों के अनुसार फिर से अडानी के मामले को राहुल गांधी द्वारा उठाये जाने से ममता नाराज हैं.वो बैठक के बीच ही निकल गई.उन्होंने अभीतक विपक्ष के साथ चुनाव लड़ने का मन नहीं बनाया है.लालू यादव ने सबका नाम तो लिया लेकिन अपने भाषण के दौरान एकबार भी मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के नाम का जिक्र नहीं किया.राजनीतिक पंडितों के अनुसार लालू यादव के इस अंदाज से नीतीश कुमार भी खुश नहीं होगें.लालू यादव राहुल गांधी की तारीफ़ तो की लेकिन नीतीश कुमार को संयोजक बनाने के विषय पर चुप्पी साध ली.
राजनीतिक पंडितों का मानना है कि लालू यादव का ये अंदाज नीतीश कुमार को रास नहीं आनेवाला.अगर वन नेशन, वन इलेक्शन देश में हुआ तो नीतीश कुमार पीएम मोदी के साथ मिलकर एकबार फिर से बड़ा खेल कर सकते हैं.बिहार में बीजेपी बिना नीतीश कुमार के लोक सभा चुनाव में अपने पिछले प्रदर्शन को दुहरा नहीं पायेगी.जहाँ तक बिहार में सरकार बनाने की बात है बिना नीतीश के बीजेपी का सपना पूरा नहीं हो सकता.वन नेशन-वन इलेक्शन के तहत अगले पांच साल के लिए नीतीश कुमार को सीएम बनाने का ऑफर बीजेपी देकर विपक्ष का खेल बिगाड़ सकती है.