सिटी पोस्ट लाइव : बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने एक बार फिर विपक्ष पर निशाना साधा है. उन्होंने पीएम मोदी की तरफ इशारा करते हुए कहा कि इधर सदन (संसद) चल रहा है और आप बाहर घूम रहे हैं.क्या पहले ऐसा होता था? सीएम ने विपक्षी एकता का भी जिक्र करते हुए कहा कि केंद्र सरकार I.N.D.I.A. गठबंधन से परेशान है. जब काम करना चाहिए, तब काम नहीं हो रहा है.उन जगहों पर कोई बयान नहीं, जहां घटनाएं हुईं. सीएम नीतीश ने कहा कि 2024 के चुनाव में भाजपा बिहार से साफ हो जाएगी.
शहीद दिवस पर आयोजित राजकीय समारोह के दौरान नीतीश कुमार ने ये हमला बोला.सीएम नीतीश ने पीएम मोदी पर भी शब्दों से वार किया. हालांकि, उन्होंने पीएम मोदी का सीधे तौर पर नाम नहीं लिया, लेकिन उनका इशारा उनकी तरफ ही था. उन्होंने कहा ये लोग काम नहीं करते हैं, सिर्फ बोलते रहते हैं.पीएम मोदी बिहार में अपने ऐलान को पूरा नहीं कर पाए. अगर बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिल जाता तो विकास और होता. साल 2005 और 2010 के विधानसभा चुनाव में हमारी सीटें ज्यादा थीं. 2020 में एजेंट को खड़ा करके हमें हरवाया गया था.