सिटी पोस्ट लाइव : शीतकालीन सत्र छोटा रखने के लिए बीजेपी विधानमंडल दल के नेता विजय सिन्हा ने सरकार पर हमला बोला है.उन्होंने कहा है कि जनहित के मुद्दों पर चर्चा को रोकने के लिए षडयंत्र के तहत शीतकालीन सत्र छोटा रखा गया है.उन्होंने गुरुवार को कहा है कि विधानमंडल का सत्र छह से 10 नवंबर तक के लिए तय किया गया है.अब इस पांच दिवसीय शीत सत्र का दुखद पक्ष यह है कि विधायक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के पास जिन विभागों की जिम्मेदारी उनसे संबंधित प्रश्न नहीं पूछ सकें.
उन्होंने कहा कि गृह, सामान्य प्रशासन एवं मंत्रिमंडल सचिवालय जैसे महत्वपूर्ण विभागों से प्रश्न नहीं लिए जाएंगे. शीत सत्र का कार्यक्रम 17 अक्टूबर की शाम में जारी किया गया है. इसके बाद 21 से 24 अक्टूबर तक विधानमंडल कार्यालय बंद रहेगा. ऐसे में सिर्फ एक दिन ही 25 अक्टूबर को ही तीन बजे प्रश्न लिए जाएंगे.गौरतलब है कि बिहार में जातीय जनगणना के बाद होनेवाला यह विधान सभा का पहला सत्र है.जातीय जनगणना पर विपक्ष के साथ चर्चा कर सरकार आगे महत्वपूर्ण फैसला लेनेवाली है.