सिटी पोस्ट लाइव : वन पर्यावरण एवं जलवायु परिवर्तन विभाग की ओर से आयोजित कार्यक्रम में मंत्री डॉ प्रेम कुमार ने कहा कि वन विभाग लोकहित के विषयों पर निरंतर कार्य कर रहा है. पेड़ लगाने वाले लोग इस धरती पर भगवान के स्वरूप हैं. किसानों को एक पेड़ लगाने में दस रुपए का खर्च आता है तो उस पेड़ के पोषण के बाद वन पर्यावरण विभाग उस लाभुक को 70 रुपए का भुगतान करती है. नालंदा जिला के कमल किशोर प्रसाद 163340,सोनू कुमार 86300कांति देवी 40900राकेश कुमार 36700सूरज कुमार 23800अंबिका प्रसाद 14880दीपलाल गुप्ता 14840 पंकज कुमार प्रियदर्शी 8800हरेराम 23180 एवं सुनील कुमार को 13950रुपए का चेक दिया गया. नालंदा जिले में कृषि वानिकी के तहत 11लाख 25हजार 520रुपए जमा हुए है जो पेड़ो के पोषण के उपरांत किसानों को 78लाख रुपए दिए जाएंगे.
मंत्री प्रेम कुमार ने कहा कि वन विभाग वनों के अंदर वास करने वाले अनुसूचित जनजाति के विकास के लिए सरकार कदम उठा रही है. बकरी पालन,मुर्गी पालन, गो पालन,मधुमक्खी पालन आदि रोजगार से उन्हे जोड़ा जा रहा है. विभाग हरित पौधे, ईको टूरिज्म एवं किसानों के लिए भी कार्य कर रही है . राजगीर के जेठियन् में डैम बनाने का निर्णय लिया गया है .कैमूर में रिजर्व टाइगर और अररिया के रानीगंज में जू सफारी का निर्माण होगा. मंत्री डॉ प्रेम कुमार जयशंकर प्रसाद स्मृति भवन पहुंचे. जयशंकर प्रसाद जी के तस्वीर पर माल्यार्पण किए. अनिल कुमार गुप्ता एवं रामचंद्र प्रसाद जी के मांग पर मंत्री ने नगर परिषद के प्रतिनिधियों से संवाद कर इस मार्ग का नाम महाकवि जयशंकर प्रसाद मार्ग करने की पहल करने को कहा.मौके पर डीएफओ राजकुमार एम,रेंज पदाधिकारी रंजन शर्मा, रेंज पदाधिकारी ऋषिकेश कुमार, डॉ प्रमोद सहित अन्य मौजूद थे.
Comments are closed.