चिराग, मांझी और ललन सिंह को बड़ी जिम्मेवारी.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पीएम मोदी ने  मंत्री चिराग पासवान, जीतन राम मांझी और राजीव रंजन उर्फ ललन सिंह की हैसियत बढ़ा दी है. केंद्र सरकार ने 16 जुलाई यानी मंगलवार को नीति आयोग (Niti Aayog) का पुनर्गठन किया.केंद्र सरकार ने कृषि और किसान कल्याण मंत्री शिवराज सिंह चौहान को नीति आयोग का नया पदेन सदस्य बनाया. बिहार से ललन सिंह, चिराग पासवान और मांझी को भी अहम जिम्मेदारी सौंपी गई है.केंद्र सरकार ने सूक्ष्म, लघु और मध्यम उद्योग मंत्री जीतन राम मांझी, मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री ललन सिंहे और खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री चिराग पासवान को नीति आयोग में शामिल किया है.

 

इन तीन मंत्रियों को नीति आयोग में शामिल करने से बिहार को  स्पेशल स्टेटस का दर्जा मिलने की उम्मीद बढ़ गई है.बिहार सरकार में मंत्री विजय चौधरी पहले ही कह चुके हैं कि नीति आयोग की हालिया रिपोर्ट बिहार के लिए विशेष राज्य का दर्जा या फिर विशेष आर्थिक सहायता की मांग को औचित्य प्रदान करती है.नीति आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्यों के तौर पर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्री जेपी नड्डा, भारी उद्योग मंत्री एचडी कुमारस्वामी, नागरिक उड्डयन मंत्री केआर नायडू को शामिल किया गया है.

 

 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नीति आयोग के अध्यक्ष बने रहेंगे, उपाध्यक्ष और अन्य पूर्णकालिक सदस्यों के पद में कोई बदलाव नहीं किया गया है.मंगलवार को जारी हुई राष्ट्रपति भवन की अधिसूचना में कहा गया, प्रधानमंत्री ने नीति आयोग के पुनर्गठन को मंजूरी दे दी है. सुमन के. बेरी उपाध्यक्ष पद पर बने रहेंगे. वीके सारस्वत, रमेश चंद, वीके पाल और अरविंद विरमानी पूर्णकालिक सदस्य बने रहेंगे.

Share This Article