सिटी पोस्ट लाइव :बिहार में राजनीतिक संकट गहराता जा रहा है. सीएम नीतीश कुमार बीजेपी के साथ जा रहे हैं, ये फाइनल हो चूका है. दिल्ली बीजेपी मुख्यालय में इस मुद्दे पर पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह व अन्य बिहार के नेताओं की बैठक चल रही है. बिहार मामले पर चल रही बैठक में नड्डा और शाह के अलावा बीएल संतोष, विनोद तावड़े भी मौजूद हैं. लोकसभा चुनाव 2024 शुरू होने में अब 2 महीने से भी कम वक्त बचा है. ऐसे में नीतीश कुमार के NDA के साथ जाने से इंडिया गठबंधन का खेल बिगड़ सकता है.
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज राजभवन में जलपान समारोह में शामिल हुए, लेकिन राज्य के उपमुख्यमंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव इसमें नहीं आये. यह घटनाक्रम इन अटकलों की पृष्ठभूमि में आया है कि जनता दल यूनाइटेड (JDU) अध्यक्ष कुमार, महागठबंधन का साथ छोड़ सकते हैं और भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेतृत्व वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में वापसी कर सकते हैं. बिहार में भी इस वक्त बैठकों का दौर चल रहा है. सीएम नीतीश कुमार ने अपने आवास पर सभी वरिष्ठ नेताओं की बैठक बुलाई है, जिसमें विधायक भी शामिल हुए हैं. लालू प्रसाद यादव की पार्टी आरजेडी में भी बैठकों का दौर चल रहा है.
Comments are closed.