सिटी पोस्ट लाइव : जन सुराज पार्टी (जसुपा) के कार्यकारी अध्यक्ष मनोज भारती का दावा है कि उनकी पार्टी बिहार और यहां के लोगों की आवश्यकता को समझते हुए अपना एजेंडा तय कर रही है.उसका एजेंडा का पूरा करने का ब्लू-प्रिंट भी तैयार कर रही है.खर्च होने वाले धन का स्रोत का आकलन कर ही कोई योजना बनाई जा रही है. सत्ता मिलने पर जसुपा अपने वादे को पूरा कर दिखाएगी. शुक्रवार को पाटलिपुत्र कालोनी स्थित पार्टी के कार्यालय में अनौपचारिक भेंट-वार्ता के दौरान उन्होंने बताया कि राजनीति में आने की उनकी कोई इच्छा नहीं थी. प्रशांत किशोर (पीके) से मिलने और बातचीत के बाद उन्होंने तय किया कि अपनी जन्मभूमि बिहार की सेवा की जाए.
मनोज भारती मधुबनी के निवासी हैं. नेतरहाट आवासीय विद्यालय से उन्होंने हाई स्कूल पास की.फिर आईआईटी कानपुर से बीटेक की डिग्री प्राप्त की.आईआईटी दिल्ली से एमटेक की पढ़ाई की है.उन्होंने 1988 में यूपीएससी क्वालीफाई कर भारतीय विदेश सेवा में नौकरी प्राप्त की. इंडोनेशिया, यूक्रेन, तिमोर लेस्ते और बेलारूस जैसे देशों में भारत के पूर्व राजदूत रहे. अब बिहार आ गए हैं तो जन सुराज के जरिये अपनी राजनीतिक पारी की शुरुवात कर रहे हैं.उन्हें जन सुराज की नीति और नियत दोनों पर भरोसा है.उन्होंने कहा कि अपनी और जन सुराज पार्टी की प्रतिबद्धता को पूरा करने का हर संभव प्रयास करेंगे.