मोदी कैबिनेट में दिख सकता है बड़ा बदलाव.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :बुधवार को   पीएम आवास पर बुधवार देर रात हुई हाई लेवल मीटिंग के बाद कैबिनेट में बदलाव की अटकलें तेज हो गई हैं. प्रधानमंत्री के घर हुई इस बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और पार्टी के कई अन्य बड़े नेता शामिल हुए. बैठक 5 घंटे से ज्यादा वक्त तक चली. बीजेपी की तरफ से इस बैठक को लेकर आधिकारिक तौर पर अभी कुछ नहीं किया गया है. सूत्रों के अनुसार  पीएम के घर पर हुई बैठक में मंत्रिपरिषद में फेरबदल को लेकर चर्चा की गई. इसके अलावा जल्द ही बीजेपी संगठन में भी बदलाव देखने को मिल सकता है.

बिहार से चिराग पासवान को कैबिनेट में जगह मिल सकती है.बिहार बीजेपी के दो मंत्रियों की कुर्सी छीन सकती है और दो नए मंत्री बनाए जा सकते हैं. कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि केरल में बीजेपी की जमीन मजबूत करने के लिए मलयालम फिल्मों के सुपरस्टार सुरेश गोपी को केंद्र में मंत्री बनाया जा सकता है.2024 में सुरेश गोपी केरल की थ्रिसूर संसदीय सीट से चुनाव भी लड़ सकते हैं. 2019 के चुनाव में भी गोपी इस सीट से लड़े थे लेकिन वह काफी अंतर से तीसरे नंबर पर थे.कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि यूपी और कुछ अन्य राज्यों से नए चेहरों को मोदी मंत्रिपरिषद में जगह मिल सकती है.

TAGGED:
Share This Article