सिटी पोस्ट लाइव : भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी के मच पर हमास चीफ इस्माइल हानिया की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल है.ईरान की राजधानी तेहरान में हमास चीफ इस्माइल हानिया मारा गया. ईरान के नए राष्ट्रपति के शपथ ग्रहण समारोह के कुछ घंटों बाद ही इस्माइल हानिया की हत्या हो गई. शपथ ग्रहण समारोह में हानिया भी मौजूद था. गौरतलब है कि भारत के केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने भी मंगलवार ईरान के नए राष्ट्रपति मसूद पेजेश्कियान के शपथ ग्रहण समारोह में हिस्सा लिया था. शपथ ग्रहण की जो तस्वीर सामने आई है उसमें एक मंच पर नितिन गडकरी और हमास चीफ इस्माइल हानिया नजर आ रहे हैं.
ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला अली खामेनेई ने बुधवार को इजराइल से हमास नेता इस्माइल हानिया की मौत का बदला लेने का संकल्प लिया. खामेनेई ने कहा कि ईरान की राजधानी तेहरान में तड़के हुए हवाई हमले में इस्माइल हानिया के मारे जाने के बाद इजराइल ने अपने लिए कठोर सजा खुद तैयार कर ली है. उन्होंने अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर एक बयान में कहा, उसका बदला लेना हमारा कर्तव्य है. हानिया हमारी सरजमीं पर एक प्रिय मेहमान थे. हमास ने हानिया की मौत के लिए इजराइल के हवाई हमले को जिम्मेदार ठहराया.ईरान के अर्धसैनिक बल रिवोल्यूशनरी गार्ड ने कहा कि वह हनिया की हत्या की जांच कर रहा है. हत्या कैसे हुई अभीतक पता नहीं चल पाया है.
Comments are closed.