City Post Live
NEWS 24x7

एक्शन में असेम्बली स्पीकर, नहीं छोड़ेगें कुर्सी.

, फ्लोर टेस्ट से 5 दिन पहले की हाई लेवल मीटिंग, अधिकारियों के साथ साथ सरकार को दिए निर्देश.

-sponsored-

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव : नीतीश सरकार के विश्वासमत से पहले अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस मिलने के वावजूद   विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी कुर्सी छोड़ने को तैयार नहीं हैं.उन्होंने कहा है कि उन्हें एक दिन पहले नोटिस के बारे में पता चला है.वो पद नहीं छोड़ेगें.उन्होंने बुधवार को एक हाई लेवल मीटिंग कर सरकार को निर्देश दिया है कि 12 फरवरी से प्रारंभ हो रहे विधानसभा के सत्र के दौरान विधायकों के प्रश्नों के शत प्रतिशत उत्तर समय पर उपलब्ध कराए. अवध बिहारी ने कहा कि बजट-सत्र काफी महत्वपूर्ण होगा। इसमें 11 कार्य दिवस होंगे. निर्धारित अवधि में प्रश्न, ध्यानाकर्षण, निवेदन, याचिका तथा अन्य महत्वपूर्ण विधायी कार्य संपन्न होंगे. विधान सभा बिहार की करोड़ों जनता की आकांक्षाओं का प्रतिबिंब है.

विस अध्यक्ष ने कहा कि सदन में जितना सार्थक विमर्श होगा, जनता का जीवन सरल, सुगम और सुखी बनाने में विधायिका उतना ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकेगी. इससे सदन की गरिमा भी बढ़ेगी और बिहार विकास के पथ पर आगे भी बढ़ सकेगा.सत्तारूढ़ दल के मुख्य सचेतक एवं मंत्री श्रवण कुमार ने आश्वस्त किया कि सरकार सदन चलाने में पूर्ण सहयोग करेगी. अध्यक्ष ने उपस्थित पदाधिकारियों को सुरक्षा, ट्रैफिक व्यवस्था, चिकित्सा, सफाई, पार्किंग सहित अन्य सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद कर लेने का निर्देश दिया.मुख्य सचिव आमीर सुबहानी एवं पुलिस महानिदेशक आरएस भट्टी ने आश्वस्त किया कि सत्र के दौरान सभी पदाधिकारी एवं दंडाधिकारी सजग और मुस्तैद होकर अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे.

-sponsored-

- Sponsored -

- Sponsored -

Comments are closed.