RJD छोड़ JDU में शामिल हुए अशफाक करीम.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव :  आरजेडी नेता व पूर्व राज्यसभा सांसद अशफाक करीम आरजेडी से अलग होने के बाद जेडीयू में शामिल हो गए हैं. शनिवार को जेडीयू पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह के दौरान मंत्री विजय चौधरी, विजेंद्र यादव, राज्यसभा सांसद संजय झा और प्रदेश अध्यक्ष उमेश कुशवाहा की मौजूदगी में अशफाक करीम ने जेडीयू की सदस्यता ले ली.इस दौरान असफाक करीम ने कहा कि आरजेडी ने जाति जनगणना के मुताबिक मुस्लिम को टिकट नहीं दिया. आरजेडी को कम से कम 6 सीट मुस्लिम को देनी चाहिए थी. मुस्लिम का 90 प्रतिशत वोट राजद को मिलता है. लालू जी से हक़मारी को लेकर बात हुई. लालू जी को गलतफहमी दूर करनी चाहिए. बीजेपी के साथ रहकर भी नीतीश जी ने मुस्लिम को सहेजे रखा है. उन्होंने कहा कि हमारी अल करीम यूनिवर्सिटी में 50 प्रतिशत मुस्लिम का दाखिला होता है. मेरी कोशिश होगी कि 90 प्रतिशत मुस्लिम अब जेडीयू को वोट देंगे.

वहीं अशफाक करीम के बाद वृषिण पटेल ने राजद से इस्तीफा दे दिया है. वृषिण पटेल ने इस्तीफा देते हुए आरजेडी पर कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उन्होंने इस्तीफा पत्र में लिखा, आरजेडी को समर्पित कार्यकर्ताओं की कोई जरूरत नहीं है. आरजेडी की सामाजिक न्याय और सांप्रदायिक सद्भाव में कोई आस्था नहीं. दुखित मन से आरजेडी के प्राथमिक सदस्यता से इस्तीफा दे रहा हूं.गौरतलब है कि पटेल वैशाली लोक सभा सीट से चुनाव लड़ना चाहते हैं.उन्होंने आरोप लगाया है कि अब आर्ज्दी का सामाजिक न्याय से कोई लेनादेना नहीं है.उन्होंने कहा कि तेजस्वी यादव ने जैसे लोगों को उम्मीदवार बनाया है, उससे पार्टी का असली चेहरा उजागर हो गया है.

TAGGED:
Share This Article