सिटी पोस्ट लाइव : 19 89 बीच के IAS अधिकारी अमृतलाल मीणा बिहार के नये मुख्य सचिव हो सकते हैं.सूत्रों के अनुसार अमृतलाल मीना मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के काफी भरोसेमंद अधिकारी हैं.वो मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव के पद पर भी काम कर चुके हैं. 1989 बिहार कैडर के आईएएस अधिकारी श्री अमृत लाल मीणा वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय के उद्योग संवर्धन और आंतरिक व्यापार विभाग में विशेष सचिव (लॉजिस्टिक्स) का पद और कोयला सचिव भी रह चुके हैं.
गौरतलब है कि मुख्य सचिव की रेस में कई IAS अधिकारी थे.विकास आयुक्त चैतन्य प्रसाद का नाम भी बहुत चर्चा में था लेकिन बाजी मार ली अमृत लाल मीना ने.मीना एक सुलझे हुए अधिकारी हैं.कभी वो विवादों में नहीं रहे.जिस विभाग में रहे, बहुत नाम कमाया.बिहार से लेकर केंद्र सरकार में कई महत्वपूर्ण पदों पर कम किया.अब बिहार की कमान उनके हाथ में आनेवाली है.सूत्रों के अनुसार पथ निर्माण में लगातार घपले घोटाले की आ रही खबरों के बीच प्रत्य अमृत को विकास आयुक्त बनाए जाने की चर्चा थी.लेकिन अब मुख्य सचिव मीना के बन जाने से चैतन्य प्रसाद ही विकास आयुक्त बने रहेगें.
सत्ता के गलियारे में चर्चा है कि प्रत्य अमृत अब पथ निर्माण विभाग में नहीं रहना चाहते हैं.वो एकबार फिर से उर्जा विभाग में जाने की कोशिश में हैं.लेकिन सवाल ये उठता है कि जिस विभाग में वो पहले रह चुके हैं क्या सरकार फिर से उन्हें उसी विभाग में पदस्थापित करेगी.गौरतलब है कि उनके जमाने में काम कर रही कई निर्माण कंपनियों को उर्जा विभाग की जिम्मेवारी संभालने के बाद संजीव हंस ने बाहर का रास्ता दिखा दिया था.इसको लेकर भी विभाग में हलचल मची थी.