बंगला देश को लेकर बिहार में जारी हुआ अलर्ट.

City Post Live

सिटी पोस्ट लाइव : पड़ोसी देश बांग्लादेश में बगावत और उपद्रव को ध्यान में रखते हुए बिहार में भी अलर्ट जारी कर दिया गया है. बिहार पुलिस मुख्यालय ने राज्य के सीमावर्ती क्षेत्रों खासकर पूर्णिया, किशनगंज, कटिहार जैसे पश्चिम बंगाल से सटे जिलों में सतर्कता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. चेकपोस्ट पर गश्ती बढ़ा दी गई है. पुलिस को केंद्रीय अर्धसैनिक बलों के साथ करीबी समन्वय बनाकर निगरानी रखने का निर्देश दिया गया है. इसके अलावा, अफवाहों से बचने की भी सलाह दी गई है. किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी होने पर तत्काल स्थानीय थाना या पुलिस अधीक्षक को जानकारी देने का निर्देश दिया गया है. इसके लिए टोल फ्री नंबर 14432 या डायल-112 पर जानकरी देने को कहा गया है.

बिहार का कोई भी जिला बांग्लादेश से सीमा साझा नहीं करता है, मगर सीमांचल के जिलों से अवैध घुसपैठ की शिकायत आती रहती है. पश्चिम बंगाल और नेपाल से साझा करने वाली सीमाओं पर पुलिस और सुरक्षा बलों को विशेष अलर्ट किया गया है. जल संसाधन व संसदीय कार्य मंत्री विजय चौधरी ने मंगलवार को कहा कि बांग्लादेश में चल रहे मौजूदा घटनाक्रम को सरकार गंभीरता से देख रही है. राज्य सरकार ने किसी भी अप्रिय घटना को रोकने के लिए सीमावर्ती इलाकों में प्रशासन को अधिक सतर्कता बरतने के निर्देश दिए हैं.

Share This Article