ग्रामीणों व रैयतों के साथ हुए अत्याचार के विरोध में आजसू ने किया पुतला दहन : सचिन महतो

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो ।
आजसू पार्टी ने बोकारो में संघर्ष और आंदोलन का शंखनाद करने का फैसला किया है। यह फैसला बाघमारा क्षेत्र में हुई घटना और ग्रामीणों व रैयतों के साथ हुए अत्याचार के विरोध में लिया गया है। आजसू पार्टी के बोकारो जिला अध्यक्ष सचिन महतो ने नया मोड़ के बिरसा चौक के समीप पुतला दहन कर शासन व प्रशासन के विरोध में अपनी आवाज बुलंद की। उन्होंने गिरिडीह लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद विकास पुरुष चंद्रप्रकाश चौधरी की प्रशंसा की, जिन्होंने ग्रामीणों के एक आवाज पर सीधे संवैधानिक रूप से महाप्रबंधक से संवाद कर नियोजन, मुआवजा व अन्य बातें रखीं।

आजसू पार्टी की मुख्य मांगें हैं रैयत विस्थापित के जमीन पर कब्जा रोकें बीसीसीएल के गुंडों द्वारा रैयत विस्थापितों की जमीन पर कब्जा करने की कार्रवाई रोकनी चाहिए। सांसद पर लगे झूठे मुकदमे वापस लें: माननीय सांसद श्री चंद्रप्रकाश चौधरी जी पर लगाए गए झूठे मुकदमे वापस लेने की मांग की जा रही है। हिल टॉप कंपनी को ब्लैकलिस्ट करें : हिल टॉप कंपनी की गतिविधियों के कारण हुए नुकसान के लिए कंपनी को ब्लैकलिस्ट करने की मांग की जा रही है। रैयत विस्थापितों पर लगे झूठे मुकदमे रोकें: रैयत विस्थापितों पर लगाए गए झूठे मुकदमों को रोकने की मांग की जा रही है।

सांसद आवास जलाने वाले को गिरफ्तार करें: सांसद आवास जलाने वाले कारु यादव को अविलंब गिरफ्तार करने की मांग की जा रही है। आजसू पार्टी ने सरकार से मांग की है कि गिरिडीह सांसद श्री चंद्रप्रकाश चौधरी जी समेत निर्दोष ग्रामीणों व रैयतों पर लगाए गए झूठे मुकदमे समाप्त किए जाने चाहिए और भविष्य में भी इस तरह के मुकदमे नहीं लगाए जाने चाहिए। इसके अलावा, आजसू पार्टी ने मांग की है कि जो भी इस षड्यंत्र के पीछे हैं, उन पर उच्च स्तरीय जांच एजेंसी के द्वारा जांच हो और दोषियों के ऊपर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाए।

मौके पर केंद्रीय सदस्य हाकिम महतो, कार्यकारी अध्यक्ष अशोक महतो, सांसद प्रतिनिधि सुनील महतो, जिला उपाध्यक्ष अनिल झा, जिला सचिव नरेन्द्र महतो, बंकू बिहारी सिंह, विकाश महथा,जिला संगठन सचिव रंजीत बर्णवाल, चंदनकियारी प्रखंड अध्यक्ष मिथलेश महतो, चास कार्यकारी अध्यक्ष लखिन्द्र महतो, जरीडीह प्रखंड अध्यक्ष अरुण महतो, चास नगर अध्यक्ष अभय शर्मा, युवा मोर्चा जिला प्रभारी तापेश महतो, मनोज गोप,अर्जुन महतो, कृष्णा महतो, बीरेंद्र हरि, गौतम स्वंकार, रमेश सिंह, रॉकी गुप्ता, कौशल, मुन्ना ओझा, अखिलेश पांडेय, हर्ष, विजय, सर्वजीत, राहुल, सूरज, राज, काजू, सिट्टू, आदि मौजूद थे ।

Share This Article