सिटी पोस्ट लाइव : पूर्णिया के नवनिर्वाचित सांसद पप्पू यादव (Pappu Yadav) लगातार एक्शन में हैं.अपने ऊपर रंगदारी मांगने के लगे आरोपों के बीच पप्पू यादव का अभिनन्दन समारोह जारी है.रविवार को बनमनखी के मारवाड़ी समाज के लोगों द्वारा अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया. सांसद पप्पू यादव को फूल का माला पहनाकर स्वागत किया गया.सांसद ने कहा हमने चुनाव के दौरान पूर्णिया वासियों से वादा किया था कि तीन महीने के भीतर प्रखंड, अंचल, थाना, अस्पताल आदि जगहों से दलाली खत्म कर दूंगा. इसके लिए हमने चुनाव परिणाम दिन से काम करना शुरू कर दिया है. अगर तीन महीने के भीतर इन जगहों से दलाली खत्म नहीं हुई तो पूर्णिया में महाभारत का संग्राम हो जाएगा.
पप्पू यादव ने कहा कि बनमनखी को कुछ लोग राजनीतिक का चारागाह समझ लिया है.मैं अपने परिवार की तरह सबके लिए काम करुंगा.गौरतलब है कि पप्पू यादव लगातार सरकारी कामकाज और सरकारी अस्पतालों का निरिक्षण कर रहे हैं. पप्पू यादव ने बनमनखी अनुमंडल अस्पताल के लेबर रूम, इमर्जेंसी वार्ड, ऑक्सीजन प्लांट, बाथरूम का निरीक्षण किया.पप्पू यादव बाथरूम आदि जगहों गंदगी तथा अनियिमतता को देखकर अस्पताल प्रभारी और अस्पताल प्रबंधक के ऊपर जमकर फटकार लगाया.
Comments are closed.