City Post Live
NEWS 24x7

सम्राट चौधरी बने BJP के नये प्रदेश अध्यक्ष.

- Sponsored -

- Sponsored -

-sponsored-

सिटी पोस्ट लाइव :बिहार बीजेपी की कमान अब सम्राट चौधरी के हाथ में आ गई है.बीजेपी ने गुरुवार को बिहार बीजेपी के नए अध्यक्ष की घोषणा की है. विधानपरिषद के सदस्य सम्राट चौधरी को बिहार बीजेपी का नया अध्यक्ष बनाया गया है.बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सम्राट चौधरी को तत्काल प्रभाव से बिहार बीजेपी का अध्यक्ष नियुक्त किया है.राजनीतिक पंडितों के अनुसार बीजेपी ने लोकसभा 2024 के चुनाव को देखते हुए सम्राट चौधरी को बिहार की कमान सौंपी है.JDU से उपेंद्र कुशवाहा के अलग होने के बाद बीजेपी ने कुशवाहा वोटों को साधने के लिए बड़ी चाल चल दी है.

नए अध्यक्ष सम्राट चौधरी के नेतृत्व में ही बीजेपी 2024 का लोकसभा और 2025 का विधानसभा चुनाव लड़ेगी.बीजेपी ने लगातार तीसरी बार पिछड़े समाज से आने वाले नेता को प्रदेश अध्यक्ष बना कर बड़ा संदेश देने का काम किया है. निवर्तमान प्रदेश अध्यक्ष संजय जयसवाल और वर्तमान में केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय के बाद, पिछड़े समाज से तीसरे नेता को पार्टी ने लगातार प्रदेश अध्यक्ष बनाया है.सम्राट चौधरी बिहार में लालू यादव, राबड़ी देवी, नीतीश कुमार और जीतन राम मांझी की सरकार में नगर विकास और पंचायती राज विभाग के अलावा कई विभागों के मंत्री रह चुके हैं.

सम्राट चौधरी मुंगेर जिले के लखनपुर के रहने वाले हैं. उनका खगड़िया से अटूट रिश्ता रहा है. उनकी राजनीतिक कर्मभूमि खगड़िया रही है. सम्राट के पिता शकुनी चौधरी खगड़िया के सांसद रह चुके हैं. सम्राट खुद खगड़िया जिले के परबत्ता विधान सभा से दो बार विधायक रह चुके हैं.वे साल 2000 में पहली बार परबत्ता से विधायक चुने गए थे. हालांकि, साल 1990 से सक्रिय राजनीति में शामिल होने के साथ वे हमेशा से चर्चा में रहे हैं.19 मई 1999 को सम्राट चौधरी पहली बार मंत्री बने थे. लालू प्रसाद के शासनकाल में वे कृषि मंत्री बनाए गए थे लेकिन उम्र से अयोग्य होने के कारण उन्हें मंत्री पद छोड़ना पड़ा.उन्होंने 2000 में पहली बार परबत्ता विधानसभा से चुनाव लड़ा और जीत हासिल की.

2010 में उन्हें बिहार विधानसभा में विपक्षी दल का मुख्य सचेतक बनाया गया. साल 2014 में वे RJD छोड़कर JDU में शामिल हो गए. 2 जून 2014 को बिहार सरकार में शहरी विकास और आवास विभाग के मंत्री बनाए गए. फिर, जीतन राम मांझी की सरकार में भी मंत्री बने. उसके बाद वे बीजेपी में शामिल हुए. 2018 में भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष बनाए गए थे.अब प्रदेश अध्यक्ष बनाये गये हैं.

- Sponsored -

-sponsored-

-sponsored-

Comments are closed.