सिटी पोस्ट लाइव
पटना। जन सुराज के संस्थापक प्रशांत किशोर आज अपना अनशन तोड़ देंगे। उन्होंने इस बात की घोषणा करते हुए कहा है कि LCT घाट स्थित जनसुराज आश्रम में अपना अनशन समाप्त करने की घोषणा करेंगे। इसी के साथ आगे की रणनीति की घोषणा भी कर सकते हैं। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान की ओर से भी अनशन तोड़ने की पहल की गई थी।
मालूम हो कि प्रशांत किशोर BPSC 70वीं PT री-एग्जाम को लेकर पिछले 14 दिनों (2 जनवरी) से अनशन पर हैं। इस दौरान उनकी तबीयत बिगड़ने के कारण अस्पताल में भी भर्ती कराना पड़ा। अस्पताल में पीके से मिलने कई BPSC उम्मीदवार भी पहुंचे थे। उम्मीदवारों ने पीके से अनशन समाप्त करने की गुजारिश की थी, लेकिन पीके ने स्पष्ट किया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होंगी, तब तक उनका अनशन जारी रहेगा। 11 जनवरी, यानी शनिवार की शाम, पीके को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई। कई जिलों में प्रशांत किशोर की सेहस में सुधार के लिए पूजा—हवन आदि भी कराए गए थे।