सिटी पोस्ट लाइव
रांची । झारखंड सरकार के स्वास्थ्य एवं खाद्य आपूर्ति मंत्री डॉ इरफान अंसारी ने शनिवार को दिल्ली में कांग्रेस पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे से मुलाकात की। दोनों की यह मुलाकात लगभग आधे घंटे तक चली, जिसमें मंत्री इरफान ने झारखंड में कांग्रेस पार्टी के संगठन सशक्तिकरण और संबंधित मंत्रालय की योजनाओं से राज्य की जनता को अधिक से अधिक लाभ पहुंचाने के विषय में कांग्रेस अध्यक्ष के साथ चर्चा की।
बता दें कि खड़गे ने डॉ इरफान अंसारी की हौसलाफजाई करते हुए कहा कि वो जामताड़ा से लगातार तीसरी बार विधायक बने क्योंकि उन्होंने कांग्रेस पार्टी की विचारधारा अपना कर हमेशा जनता की सेवा की है। इसके साथ ही कांग्रेस पार्टी के संगठन को भी मजबूत करने का काम किया है। इरफान अंसारी ने सिर्फ जामताड़ा ही नहीं बल्कि आम जनता की भलाई के लिए पूरे झारखंड में कार्य किया है। अब वो बतौर मंत्री पहले दिन से ही राज्य की जनता के हित के लिए पूरी मेहनत और ईमानदारी से कार्य कर रहें हैं। इससे मुझे काफी खुशी हुई। मेरा आशीर्वाद डॉ इरफान अंसारी के साथ है।
पार्टी को ऐसे ही मजबूत और प्रतिज्ञाबद्ध कार्यकर्ता की जरूरत है। इस पर डॉ इरफान अंसारी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष के प्रोत्साहन और आशीर्वाद से मैं अभिभूत हूं। पार्टी ने मुझपर जो विश्वास दिखाया है, उसे मैं पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाऊंगा। बता दें कि इस अवसर पर राष्ट्रीय कांग्रेस के महासचिव सैयद नासिर हुसैन साहब, आईसीसी के सचिव प्रणव झा, अल्पसंख्यक मोर्चा के अध्यक्ष इमरान प्रतापगढ़ी, कांग्रेस पार्टी के सीनियर नेता पूर्व सांसद मोहम्मद अजहरूद्दीन, झारखंड के अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष मंजूर अंसारी सहित कई नेता मौजूद रहे।