पोषित बचपन अभियान के तहत 1-5 वर्ष के बच्चों का किया गया मेडिकल स्क्रीनिंग

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
सिल्ली :
सिल्ली प्रखंड अंतर्गत बांसारुली पंचायत में गुरुवार के दिन हिंडालको सीएसआर विभाग एवं राजकुमारी फाउंडेशन की टीम के संयुक्त तत्वधान में पोषित बचपन अभियान के तहत लगभग 60 बच्चों का मेडिकल स्क्रीनिंग का आयोजन किया गया। जांच में कुपोषित पाए गए बच्चों के माता-पिता को आवश्यक जानकारियां दी गई।

साथ ही कुपोषण से प्रभावित बच्चों के साथ पंचायत भवन में 17 फरवरी से 15 दिवसीय पोषण शिविर का आयोजन कर बच्चों को पोषित करने का प्रयास किया जाएगा और अगले 4 माह तक जाँच करें तथा पोषण किट का वितरण किया जाएगा। कार्यक्रम के दौरान बाल रोग विशेषज्ञ डॉक्टर मौसम ने बताया कि कुपोषण एक स्वास्थ्य समस्या है जो पोषण की कमी या संतुलन के कारण होती है इससे शरीर के आकार, संरचना और कार्य पर बुरा असर पड़ता है।

कुपोषण से शारीरिक और मानसिक समस्याएं भी उत्पन्न होती है। वहीं फाउंडेशन के सुप्रिया सिंह ने कहा कि यह पहला बच्चों के पोषण को सुधारने और स्वस्थ जीवन शैली को प्रोत्साहित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। इस कार्यक्रम में गांव वालों ने काफी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया साथ ही विभिन्न आंगनवाड़ी केंद्र की सेविकाएं एवं अन्य लोग भी भाग लिए।

Share This Article