एचएमपीवी से निपटने के लिए अस्पताल तैयार, मरीजों के लिए छ: बेड रेडी

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
साहिबगंज ।
चीन में फैला ह्यूमन मेटाप्नेयूमो वायरस एचएमपीवी झारखंड के काफी करीब आ चुका है। कोलकाता में एक मामला सामने आया है। वायरस की संभावित खतरे को देखते हुए झारखंड अलर्ट मोड में आ गया है। हेल्थ डिपार्टमेंट भी सजग हो गया है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स सहित राज्य के सदर अस्पतालों को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है। जिसको लेकर साहिबगंज जिले के बड़े सदर अस्पताल में तैयारी किया गया है।

जिसको लेकर अस्पताल के वेयरहाउस के निचली तल्ला में छ: बेड का एचएमपीवी वार्ड तैयार किया जा चुका है। वही सिविल सर्जन कार्यालय के द्वारा ह्यूमन मेटाप्नेयूमो वायरस एचएमपीवी को लेकर स्वास्थ्य एडवाइजरी जारी की गई है। सदर अस्पताल परिसर स्थित वेयर हाउस के हॉल मे छ: बेड का एचएमपीवी वार्ड तैयार कराया गया है,ताकि अगर जिले मे ह्यूमन मेटाप्नेयूमो वायरस का मरीज मिलता है तो उक्त मरीज को एचएमपीवी वार्ड मे रखकर समुचित इलाज किया जा सके।

इस संबंध मे सदर अस्पताल के प्रशासनिक डीएस डॉ मुकेश कुमार ने बताया कि अभी छ: बेड का एचएमपीवी वार्ड तैयार कराया गया है। जरूरत पड़ने पर और उक्त बेड लगाया जा सकता है। बता दे कि चीन में फैला ह्यूमन मेटाप्नेयूमो वायरस एचएमपीवी झारखंड के काफी करीब आ चुका है। राज्य के सबसे बड़े अस्पताल रिम्स सहित राज्य के सदर अस्पतालों को भी अलर्ट मोड में रहने को कहा गया है।

Share This Article