सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद । धनबाद के प्रसिद्ध एवं सबसे पुराने अस्पताल पाटलीपुत्र हॉस्पिटल में हार्ट में कैल्सिफाइड ब्लॉकेज को नई तकनीकी से खोला गया। जोड़ा फाटक स्थित पाटलिपुत्र हॉस्पिटल में प्रेस वार्ता आयोजित कर डॉक्टर राहुल कुमार, (इंटरवेंशनल कार्डियोलॉजी, डॉ. निर्मल ड्रोलिया व डॉ. निखिल निखिल ड्रोलिया ने बताया कि धनबाद का यह पहला और झारखण्ड का चौथा ऑपरेशन है जिसे ऑर्बिटल अथेरेक्टोमी प्रक्रिया से किया गया है।
यह ऑर्बिटल अथेरेक्टोमी एंजियोप्लास्टी की नई तकनीक है, जो कि धनबाद मनईटांड़ निवासी विजय कुमार लाल, उम्र 63 वर्षीय वृद्ध जो पिछले कई वर्षों से हृदय रोग से ग्रसित थे। उनका सफलता पूर्वक इलाज किया गया। विजय को एंजियोग्राफी से पता चला की उनके हृदय की बांया कोरोनरी आर्टरी में कैल्शियम का अधिक जमाव होने के कारण नार्मल एंजियोप्लास्टी संभव नहीं हो सकती थी। इसका दूसरा विकल्प बाईपास सर्जरी है।
डॉ. राहुल कुमार की टीम ने अत्याधुनिक तकनीक से काम्प्लेक्स एंजियोप्लास्टी कर के मरीज की जान बचाई। बताया की इस विधि में नए उपकरण से एक्स्ट्रा कैल्शियम को हटा कर स्टेंट लगाया गया। जिसमें मरीज को बड़े ओपरेशन की आवश्कता नहीं पड़ी, और मरीज कम समय में स्वस्थ हो गए और छुट्टी भी हो गयी। यह प्रोसीजर डॉ. राहुल कुमार एवं उनकी टीम के द्वारा सफलता पूर्वक की गई। डॉ.राहुल कुमार ने बताया की अब धनबाद में भी ऐसे जटिल ओपरेशन करना संभव है जिसके लिए मरीजों को बड़े शहरों में जाना पड़ता था। इस तरह का इलाज अब धनबाद के पाटलीपुत्र हॉस्पिटल में भी संभव हो गया है।