मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में निर्माण कार्यों का डीसी ने लिया जायजा

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
हजारीबाग ।
हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल में अधिष्ठापित अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ओटी के निर्माण कार्यों का निरीक्षण करने उपायुक्त नैंसी सहाय ने आज 11 जनवरी को सदर अस्पताल का दौरा किया। नए ट्रॉमा सेंटर में उपायुक्त के प्रयास से सीएसआर मद से सीसीएल द्वारा अधिष्ठापित किए जा रहे निर्माण कार्यों का निरीक्षण किया। हजारीबाग मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्रसव गृह को उच्चस्तरीय आधुनिक सुविधाओं के साथ सौ फीसदी संक्रमण मुक्त शल्य चिकित्सा के निमित्त अधिष्ठापित कराया जा रहा है।

इस गायनी ओटी के क्रियाशील होने के उपरांत मेडिकल कॉलेज के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा। इससे जिले तथा आस पास के महिलाओं के लिए उच्च स्तरीय चिकित्सा सुविधा मिल सकेगी। मौके पर उपायुक्त ने कार्यकारणी एजेंसी को निर्माण की सभी औपचारिकताएं 20 जनवरी तक पूर्ण करने का निर्देश दिया है ताकि आसन्न 26 जनवरी को हजारीबाग जिला को अत्याधुनिक मॉड्यूलर गायनी ओटी को जिलेवासियों की सुविधा के लिए उपलब्ध कराया जा सके।

इस दौरान उपायुक्त ने सदर अस्पताल के अन्य विभागों का भी भ्रमण कर इलाजरत मरीजों को उपलब्ध कराई जा रहे मेडिकल सुविधाओं का भी निरीक्षण किया। मौके पर उप विकास आयुक्त इश्तियाक अहमद, सिविल सर्जन सरयू प्रसाद,जिला योजना पदाधिकारी पंकज कुमार तिवारी व अन्य मौजूद रहे।

Share This Article