सेंटेनियल एवं टेक हॉस्पिटल टुंडी में मोतियाबिंद जांच शिविर का हुआ आयोजन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद।
लायंस क्लब बाघमारा सेंटेनियल एवं टेक हॉस्पिटल टुंडी रोड के संयुक्त तत्वाधान में मोतियाबिंद ऑपरेशन जांच शिविर का आयोजन विनोद बिहारी महतो हाई स्कूल निचितपुर में किया गया जिसका उद्घाटन जॉन चेयरपर्सन लायन संतोष कुमार एवं क्लब अध्यक्ष लायन लक्ष्मण रवानी ने संयुक्त रूप से किया। आज कीमोतियाबिंद जांच शिविर में लगभग आसपास के 5, 6 गांव टोला से लोग पहुंचे थे इस जांच शिविर में 115 लोगों ने जांच करवाया जिसमें कुल 27 लोगों को ऑपरेशन के लिए योग्य पाया गया यह मोतियाबिंद ऑपरेशन बिल्कुल मुफ्त करवाया जाएगा।

इसके लिए किसी भी प्रकार का कोई पैसा नहीं लगेगा और ना ही आयुष्मान कार्ड की आवश्यकता होगी आज के इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से जॉन चेयरपर्सन लायन संतोष कुमार अध्यक्ष लक्ष्मण रवानी उपाध्यक्ष दीपक प्रसाद कोषाध्यक्ष डॉ बी के मिश्रा,लायन गणेश कुम्हार एवं लायन सुनीता कुमारी मुख्य रूप से उपस्थित रहे डॉ अविनाश कुमार सिंह जी के द्वारा निशुल्क प्रेशर जांच भी किया गया विद्यालय के आचार्य एवं प्राचार्य भी कार्यक्रम को सफल बनाने में अपना महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

Share This Article