बीमारी होने पर झाड़-फूंक से दूर रहें लोग, अस्पताल में कराएं इलाज : डॉ. हरेंद्र

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
ईचागढ़ ।
बुधवार को कुकड़ू हाट तोला मैदान के समीप एक दिवसीय प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया है। स्वास्थ्य मेला का उद्घाटन मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो, कुकड़ू अंचलाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान, तिरुलडीह पीएचसी प्रभारी डॉ. हरेंद्र सिंह मुंडा ने फीता काटकर और दीप प्रज्वलित कर किया। एकदिवसीय प्रखंड स्तरीय स्वास्थ्य मेला में सामान्य जांच, टीबी, मलेरिया जांच, कुष्ट रोग जांच, ब्लड शुगर, ब्लड जांच, किशोरी स्वस्थ, परिवार नियोजन, आयुष्मान कार्ड, योगा समेत कुल 15 स्टॉल लगाया गया था।

स्वास्थ्य मेला में महिला, पुरुष व बच्चों का स्वास्थ्य जांच कर नि:शुल्क दवा भी दी गयी। इस दौरान कुकड़ू अंचलाधिकारी सत्येंद्र नारायण पासवान ने कार्यक्रम कोई संबोंधित करते हुए कहा कि स्वास्थ्य जीवन मनुष्य का अभिन्न अंग है। हम सभी को स्वास्थ्य के प्रति सजग रहना चाहिए। वहीं, तिरुलडीह पीएचसी के प्रभारी डॉ हरेंद्र सिंह मुंडा ने कहा कि लोग छोटी-छोटी बीमारी होने पर झाड़-फूंक का सहारा लेते हैं। तिरुलडीह पीएचसी में जरुरी बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध हैं। यदि लोगों को कोई छोटी-छोटी समस्याएं होती है तो लोग झाड़-फूंक का सहारा न लेते हुए सीधे पीएचसी तिरुलडीह में इलाज हेतु आने की अपील की। उन्होंने कहा कि सरकार लोगों के स्वास्थ्य के लिए कई कार्यक्रम और योजनाएं भी चला रही है बस लोगों में जागरूकता लाने की जरुरत है।

15 वर्ष के बाद भी कुकड़ू प्रखंड में नहीं बना सीएचसी : मधुश्री महतो

इस दौरान मुख्य अतिथि जिला परिषद उपाध्यक्ष मधुश्री महतो ने स्वास्थ्य मेला में लोगों की संख्या कम होने पर नाराजगी जताते हुए कहा कि मेला को लेकर प्रचार-प्रसार कम कि गई है, जिसके कारण कम लोग स्वास्थ्य मेला में पहुंचे। साथ ही उन्होंने कहा कि कुकडू प्रखंड का गठन वर्ष 2009 में ईचागढ़ और नीमडीह से अलग करके किया गया था, ताकि इस क्षेत्र के लोगों को स्वास्थ्य, शिक्षा, और कृषि के क्षेत्र में विकास के अवसर मिल सकें। लेकिन अभी भी कुकडू के लोग आपातकालीन चिकित्सा सुविधाओं के लिए बंगाल राज्य के पुरुलिया जिले अस्पताल या जमशेदपुर, रांची जाने को विवश हैं।

उन्होंने सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि 15 साल बाद भी कुकडू में एक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र की स्थापना नहीं हुई है।स्वास्थ्य मेला में आईसीडीएस की सुपरवाइजर मीनाक्षी पांडेय, कुकड़ू पंचायत की मुखिया राधिका सिंह मुंडा, डॉ. अनुपम घोषाल, डॉ. रवि सिंह, डॉ. नीलम भूषण आदि उपस्थित थे।

Share This Article