- अखौरीपुर गोला में स्थित हैं कई शैक्षणिक संस्थान और व्यापारिक प्रतिष्ठान, नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक में हुआ प्रस्ताव पास
सिटी पोस्ट लाइव
चौसा। चौसा के प्रमुख शैक्षिक और व्यापारिक स्थल अखौरीपुर गोला को अब आधुनिक तकनीकी सुविधाओं से सुसज्जित किया जाएगा। नगर पंचायत द्वारा इस गोला को वाई-फाई से जोड़ा जा रहा है, जिससे यहां के प्रतियोगी छात्रों और व्यवसायियों को बहुत फायदा होगा। इस प्रस्ताव को नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक में मंजूरी मिल चुकी है, जिससे वाई-फाई लगाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
आज के डिजिटल युग में इंटरनेट हर क्षेत्र की जरूरत बन गया है। चाहे वह व्यवसाय हो, शिक्षा हो या अन्य कोई कार्यक्षेत्र, सभी को इंटरनेट की आवश्यकता महसूस हो रही है। इसी को ध्यान में रखते हुए नगर पंचायत प्रशासन ने अखौरीपुर गोला में वाई-फाई सुविधा प्रदान करने का निर्णय लिया है।
नगर पंचायत के ईओ शुभम कुमार ने बताया कि चौसा नगर पंचायत के अखौरीपुर गोला को वाई-फाई से जोड़ने की प्रक्रिया चल रही है, और इसे नगर पंचायत की सामान्य बोर्ड बैठक में स्वीकृति मिल चुकी है। चेयरमैन किरण देवी ने कहा कि यहां पर जो छात्र-छात्राएं प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे, उन्हें इंटरनेट की सुविधा की कमी का सामना करना पड़ रहा था, जिसे ध्यान में रखते हुए अखौरीपुर गोला को वाई-फाई से जोड़े जाने का प्रस्ताव पारित किया गया है। आगे चलकर नगर पंचायत के अन्य क्षेत्रों को भी वाई-फाई से जोड़ा जाएगा। चेयरमैन ने बताया कि जल्द ही पूरे नगर पंचायत क्षेत्र में वाई-फाई उपलब्ध कराए जाने की योजना पर काम किया जा रहा है।
अखौरीपुर गोला चौसा का एक प्रमुख शैक्षिक केंद्र बन चुका है, जहां कई बच्चे पढ़ाई कर रहे हैं। यहां व्यवसायिक गतिविधियों के लिए भी पर्याप्त अवसर हैं। इस क्षेत्र में कॉलेज, कोचिंग सेंटर, और कई व्यापारिक प्रतिष्ठान स्थित हैं। इसी कारण नगर पंचायत ने अखौरीपुर गोला में वाई-फाई की व्यवस्था शुरू करने का निर्णय लिया है। इस फैसले के बाद यहां पढ़ाई करने वाले छात्रों में खुशी की लहर दौड़ गई है।