ग्रामीणों ने JSW कोल कंपनी के खिलाफ किया प्रदर्शन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बड़कागांव ।
कोल कंपनियों के खिलाफ पिछले कई वर्षों से गोंदलपुरा, बादाम, अंबाजीत, बाबूपारा, रावत पारा, गाली, बालोदर हाहे, मोतरा, व अन्य गांव के ग्रामीण द्वारा विरोध प्रदर्शन जारी है। शनिवार को अंबाजीत गांव में जेएसडब्ल्यू कोल कंपनी की बैठक या ग्राम सभा होने की संभावना को लेकर भारी संख्या में ग्रामीण अंबाजीत गांव एवं महुगाई खुर्द पंचायत भवन के समीप मैदान पहुंच कर कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने लगे। सुबह 9:00 बजे से लेकर दोपहर 2:00 बजे तक सैकड़ो ग्रामीण डंडे, पारंपरिक हथियार के साथ डटे रहे, कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते रहे।

इस दरमियान जेएसडब्ल्यू कंपनी की किसी प्रकार का ना बैठक हुई ,और ना ही ग्राम सभा हुई। ग्रामीणों ने कहा कि, ग्रामीणों को बताएं बिना जेएसडब्ल्यू कंपनी चोरी छुपे ग्राम सभा करना चाहती है, दलालों के माध्यम से संभावित ग्राम सभा होने की सूचना हम लोगों की मिली थी। जिसे लेकर हम लोग इकट्ठा हुए और कंपनी के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किए। हम ग्रामीण किसी भी कंपनी को स्थापित नहीं होने देंगे। अपनी तीन फसलीय जमीन से पूर्वज समय से ही हम लोग जीविपार्जन करते आ रहे हैं। हम अपने बच्चों की भविष्य के लिए हमें, अपनी जान की कुबार्नी भी अगर देनी पड़े, तो हम लोग पीछे नहीं हटेंगे।

अपनी जमीन को बचाने के लिए हमें जो भी कुछ करना होगा हम करेंगे। लोगों ने आगे कहा की कुछ वर्ष पूर्व हम ग्रामीणों के विरोध के कारण एमटा कोल ब्लॉक, निको जायसवाल कोल ब्लॉक, और बिहार इलेक्ट्रिक बोर्ड को यहां से भागना पड़ा था। ज्ञात हो कि ग्रामीणों ने 23 दिसंबर को एकजूटता दिखलाते हुए एनटीपीसी बादाम कोल ब्लॉक के खिलाफ जन सुनवाई का पुरजोर विरोध किया था, जिसके कारण अंचलाधिकारी को जनसुनवाई रद्द करने की लिखित जानकारी ग्रामीणों को देनी पड़ी थी। जेएसडब्ल्यू की होने वाली बैठक या ग्राम सभा के संबंध में बड़कागांव अंचलाधिकारी मनोज कुमार से पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि हमें किसी प्रकार की कोई आॅथेंटिक जानकारी नहीं है।

Share This Article