ग्रामीणों ने पीसीसी पथ निर्माण में घोर अनियमितता बरतने का लगाया आरोप

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
बरहरवा ।
प्रखंड क्षेत्र के एनएच 80 दुगार्पुर गांव होते हुए एनएच 80 मुनिया होटल तक बन रहे पीसीसी सड़क व पुलिया जिसकी लंबाई 2.2 किमी, प्रकलित राशि लगभग डेढ़ करोड़ रुपए) निर्माण में अनियमितता का आरोप ग्रामीणों ने लगाया है। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना से बन रहे सड़क पुलिया निर्माण में संबंधित ठेकेदार द्वारा निर्धारित मानक के विपरीत मैटेरियल उपयोग करने का आरोप हैं। बताया जाता हैं कि उक्त पीसीसी सड़क और पुलिया निर्माण में जमकर मानक की अनदेखी की जा रहीं है।

जिससे पीसीसी सड़क पुलिया की गुणवत्ता को लेकर स्थानीय ग्रामीणों में आक्रोश देखा गया हैं। ग्रामीणों का कहना है कि उक्त पुलिया निर्माण में मानक की अनदेखी की जा रही है। नाम ना छापने के शर्त पर कुछ ग्रामीणों ने बताया कि पुलिया को केवल धुला और लोकल सीमेंट व सरिया का इस्तेमाल किया गया है। जिससे पुलिया भविष्य में खतरे की घंटी साबित हो सकती है। ग्रामीणों ने उक्त पुलिया निर्माण में उपयोग की जा रहीं मैटेरियल की जाँच की मांग की है।

जानकारी हो कि दो पुलिया ऐसा भी बनाया गया है,जहां कोई जरूरत ही नहीं था। लगता है टेंडर फुल करने की मानसिकता से ऐसा किया गया हो। निमार्णाधीन पुल का उच्च स्तरीय जांच होने पर संवेदक का कई चौंकाने वाले राज सामने आ सकते हैं।

Share This Article