नगर परिषद की लापरवाही: 15 साल बाद बन रही सामुदायिक शौचालयों की भूमिगत जल टंकी

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव

डुमरांव। नगर परिषद की सुस्त कार्यशैली का एक और उदाहरण सामने आया है। वार्ड 24 के गड़हिया टोला में सामुदायिक शौचालयों के लिए भूमिगत जल टंकी का निर्माण अब जाकर शुरू हुआ है, जबकि इसकी जरूरत 15 साल पहले ही थी। गौरतलब है कि इस मोहल्ले में दशकों पहले तत्कालीन सांसद स्व. लालमुनि चौबे द्वारा छह सीटों वाले सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया गया था। इसके बाद, नगर परिषद ने पांच साल पहले उसी स्थान पर 12 सीटों वाले दो मंजिला सामुदायिक शौचालय का निर्माण कराया। हालांकि, इन दोनों शौचालयों के लिए भूमिगत जल निकासी टंकी का निर्माण नहीं किया गया, जिससे अब तक इनका उपयोग नहीं हो सका।

अब जाकर नगर परिषद ने इस मुद्दे को संज्ञान में लिया है और जल टंकी का निर्माण कार्य शुरू किया गया है। इस निर्माण कार्य का निरीक्षण करने पहुंचे जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति “दिशा” के सदस्य प्रदीप शरण ने आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहा कि जब पहले से छह सीटों वाला शौचालय मौजूद था, तो फिर 12 सीटों वाले नए शौचालय के निर्माण की क्या जरूरत थी, खासकर जब पहले वाला शौचालय कभी उपयोग में नहीं आया।

उन्होंने बताया कि सामुदायिक शौचालय उन लोगों के लिए बनाए जाते हैं, जिनके घर में शौचालय निर्माण के लिए जगह नहीं होती, जबकि सार्वजनिक शौचालय सभी के उपयोग के लिए होते हैं। उन्होंने आगे कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में कुल 27 सार्वजनिक और सामुदायिक शौचालय बने हैं, लेकिन इनमें से केवल चार का ही उपयोग हो रहा है, जबकि बाकी में हमेशा ताले लगे रहते हैं। प्रदीप शरण ने कहा कि इस गंभीर लापरवाही की शिकायत “दिशा” के अध्यक्ष, सांसद और जिलाधिकारी से की जाएगी ताकि नगर परिषद की जवाबदेही तय की जा सके।

Share This Article