सिटी पोस्ट लाइव
बक्सर। जिलाधिकारी अंशुल अग्रवाल ने पंचायत सरकार भवन निर्माण की प्रगति की समीक्षा के लिए समाहरणालय के सभाकक्ष में बैठक आयोजित की। बैठक में निर्माण कार्य में हो रही देरी पर चर्चा की गई और इसे तेज करने के निर्देश दिए गए। जिले की कुल 136 पंचायतों में से केवल 18 पंचायतों में पंचायत सरकार भवन का निर्माण कार्य पूरा हो पाया है। इनमें से 13 भवन ग्राम पंचायतों ने, 50 स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण संगठन ने, और 36 भवन निर्माण विभाग ने बनाए हैं। 19 पंचायतों में से 5 के लिए भूमि चिन्हित कर पंचायती राज विभाग को सौंप दी गई है, जबकि 14 पंचायतों में भूमि उपलब्ध कराने का कार्य अभी लंबित है।
जिलाधिकारी ने संबंधित अंचलाधिकारियों को निर्देश दिया कि भूमि चिन्हांकन का कार्य प्राथमिकता के आधार पर पूरा करें। साथ ही, कार्यपालक अभियंता (स्थानीय क्षेत्र अभियंत्रण कार्य प्रमंडल, बक्सर) और कार्यपालक अभियंता (भवन प्रमंडल, बक्सर) को 15 से 20 जनवरी के बीच निर्माण कार्य अनिवार्य रूप से शुरू करने का आदेश दिया गया है। इस बैठक में भवन निर्माण की प्रगति और समस्याओं पर चर्चा करते हुए सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि निर्माण कार्य की गति तेज की जाए ताकि पंचायतों को जल्द ही इन भवनों का लाभ मिल सके।