सिटी पोस्ट लाइव
डुमरांव । एसडीएम राकेश कुमार ने शुक्रवार को डुमरांव प्रखंड और अंचल कार्यालय का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कार्यालय में उपस्थित लोगों की समस्याएं सुनीं और बीडीओ संदीप कुमार पांडेय तथा सीओ शमन प्रकाश को आम जनता की शिकायतों का प्राथमिकता से समाधान करने का निर्देश दिया।
एसडीएम ने विशेष रूप से वृद्धा पेंशन और राशन कार्ड से संबंधित आवेदनों के त्वरित निपटारे की आवश्यकता पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि वृद्ध, दिव्यांग और असक्षम लोगों को बार-बार कार्यालयों के चक्कर नहीं लगाने चाहिए, और ऐसे मामलों में देरी करने वाले अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही, उन्होंने जमाबंदी और परिमार्जन के लंबित मामलों का भी निरीक्षण किया और सीओ को इन्हें समय पर निपटाने का निर्देश दिया।
इसी दौरान कार्यालय में उपस्थित लोगों ने बताया कि जमाबंदी का काम लॉक होने के कारण रुका हुआ है। इस पर एसडीएम ने तुरंत डीसीएलआर को जमाबंदी का लॉक हटाने का आदेश दिया।
वार्ड सदस्य के द्वारा फार्म जमा करने पर नाराजगी
एसडीएम के निरीक्षण के दौरान एक पंचायत का वार्ड सदस्य कई पेंशन आवेदनों को लेकर आरटीपीएस काउंटर पर जमा कर रहा था। एसडीएम ने इस पर नाराजगी जताई और कहा कि इस तरह से बिचौलिया संस्कृति को बढ़ावा मिल सकता है। उन्होंने कहा कि सभी आवेदकों को खुद अपना आवेदन देना चाहिए। सिर्फ असक्षम लोग ही अपने आवेदन किसी पंचायत प्रतिनिधि के माध्यम से दे सकते हैं। इससे बिचौलियों द्वारा लोगों का आर्थिक शोषण नहीं होगा। एसडीएम ने कार्यालयों में पारदर्शी तरीके से काम करने का निर्देश दिया।
हालांकि, निरीक्षण के अंत में एसडीएम ने दोनों कार्यालयों की कार्यशैली से संतोष जताया और कहा कि निरीक्षण के दौरान सभी कर्मचारी उपस्थित थे। एसडीएम राकेश कुमार अपनी कार्यकुशलता और जनता के प्रति समर्पण के लिए क्षेत्र में प्रसिद्ध हैं, और उनकी ईमानदार कार्यशैली लोगों में चर्चा का विषय बन चुकी है।