सिटी पोस्ट लाइव
बड़कागांव । बड़कागांव विधायक रोशन लाल चौधरी के द्वारा तलसवार पंचायत अंतर्गत टिकरीटांड गांव में ट्रांसफार्मर का उद्घाटन किया गया। एक सप्ताह पहले गांव में ट्रांसफार्मर खराब हो जाने की सुचना ग्रामीणों के द्वारा विधायक तक पहुंचाई गई, जिसमें त्वरित कार्रवाई करते हुए ट्रांसफार्मर उपलब्ध करवाई गई जिसे ग्रामीणों में हर्ष का माहौल है। इसके पुर्व मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो की अध्यक्षता एवं मंडल कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद कुमार उर्फ ज्ञानी के संचालन में तलसवार पंचायत भवन में सदस्यता अभियान को लेकर बैठक किया गया।
मौके पर विधायक ने कार्यकतार्ओं से अधिक से अधिक लोगों को भारतीय जनता पार्टी से जोड़ने का आग्रह किया ताकि संगठन मजबूत हो सके। इसके साथ ही विधायक के द्वारा आॅफलाइन सदस्य बनाने का भी कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। मौके पर मुख्य रूप से मंडल अध्यक्ष खेमलाल महतो, पंचायत संयोजक सुरेश महतो, मंडल कोषाध्यक्ष ज्ञानचंद कुमार उर्फ ज्ञानी, मीडिया प्रभारी मनोज प्रभाकर, केदार महतो समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे।