सिटी पोस्ट लाइव
रांची । झारखंड विधानसभा अध्यक्ष रबिन्द्र नाथ महतो ने शुक्रवार को दो महत्वपूर्ण बैठकों का आयोजन किया। पहली बैठक में उन्होंने साउथ ईस्ट रेलवे के अधिकारियों के साथ बैठक की। जिसमें विधानसभा के सदस्यों और पूर्व सदस्यों को दिए जाने वाले Rail Travel Coupons (RTC) की आपूर्ति में हुई देरी पर चर्चा की।
गौरतलब है कि पिछले एक वर्ष से RTC की आपूर्ति नहीं की गई थी। जिसके कारण सदस्यों को रेलवे यात्रा में कठिनाई का सामना करना पड़ रहा था। इस पर रेलवे के अधिकारियों ने स्पष्ट किया कि मुद्रण में विलंब हो रहा था। लेकिन आगामी 45 दिनों के भीतर Rail Travel Coupons (RTC) उपलब्ध करा दिया जाएगा।
दूसरी बैठक में अध्यक्ष ने विधानसभा की वेबसाइट में आई तकनीकी समस्या को लेकर एनआईसी और जैप आईटी के अधिकारियों से चर्चा की। उन्होंने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि शीघ्र इस समस्या का समाधान किया जाए। इन दोनों बैठकों में संबंधित अधिकारियों और कर्मचारियों की उपस्थिति रही और समाधान की दिशा में जरूरी कदम उठाने की बात की गई।