एनटीपीसी सीएमपी के द्वारा पतरातू में पिकनीक का हुआ आयोजन

Rahul K
By Rahul K

सिटी पोस्ट लाइव
बड़कागांव ।
एनटीपीसी कोल माइनिंग प्रोजेक्ट हजारीबाग इकाई केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) संरक्षिका कर्मियों के परिवार एवं उनके बच्चों के लिए बड़कागांव से पतरातु डैम में पिकनिक का आयोजन संरक्षिका की अघ्यक्षा एवं इकाई प्रमुख कमांडेड सुरेश गुरुथलु के उपस्थिति में किया गया। इकाई से लगभग 100 की संख्या में बड़कागांव से बस द्वारा बल सदस्यों के परिजनों एवं बच्चो को बड़कागांव से पतरातू पिकनिक मनाने के लिए ले जाया गया था, जहॉ बच्चो को मौज मस्ती एवं सामुदायिक बंधन के लिए एक साथ लाया गया था। पिकनिक में कई तरह की गतिविधियॉ शामिल थी।

जिनमें (नौका विहार, बच्चों के खेल, लाईव संगीत) का जलपान एवं भोजन का आयोजन का सभी उपस्थित लोगो ने आनंद उठाया। आयोजन ने बल कर्मियों और उनके परिवारो के बीच सौहार्द को मजबूत करने का अवसर प्रदान किया। उप कमाण्डेन्ट सुरेश एवं संरक्षिका अध्यक्षा द्वारा पिकनिक समापन पर संबोधित किया गया। पिकनिक में बल सदस्यों एवं उनके परिवार के बच्चों की उपस्थिति और उत्साह वास्तव में दिल को छू लेने वाला था संरक्षिका अध्यक्षा ने कहा कि हमारे बल सदस्यों एवं उनके परिवारो को एक साथ आते और हंसी-मजाक और आनंद से भरे दिन का आंनद लेते देखना खुशी की बात थी।

यह कार्यक्रम हमारे टीम की भलाई के लिए हमारी प्रतिबद्धता को रेखांकित करता है। उप कमाण्डेन्ट सुरेश ने कहा कि पिकनिक इस इकाई संगठन, समुदाय और समर्थन की मजबूत भावना का प्रमाण था। यह बल कर्मियों की कडी़ मेहनत और समर्पण के लिए आभार व्यक्त करने का अवसर भी था।

Share This Article