सिटी पोस्ट लाइव
कल्याणपुर। पूर्वी चंपारण जिले के कल्याणपुर विधानसभा क्षेत्र में वर्षों से खराब सड़कों की समस्या झेल रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। विधायक मनोज यादव ने क्षेत्र की आधा दर्जन जर्जर सड़कों के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। इन सड़कों की कुल लंबाई 6 किलोमीटर होगी और लगभग 6 करोड़ रुपये की लागत से इनका निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा। जल्द ही ये सड़कें बनकर तैयार होंगी, जिससे स्थानीय लोगों को आने-जाने में राहत मिलेगी।

इस परियोजना के तहत नन्हकार से हरिजन टोली गोसाई वाड़ी, आंध्रा टोला स्कूल से आंध्रा टोला, चितरिया से मुसहर टोला, जगिरहा कोठी टोला रोड से पासवान टोली, पोखरा पंचायत के एनएच दिपऊ रोड से दक्षिणी टोला और बथना पंचायत के एनएच मदर डेयरी से कानू टोला तक सड़कों का निर्माण किया जाएगा।

शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान विधायक मनोज यादव ने कहा कि क्षेत्र के विकास के लिए सड़क निर्माण बेहद आवश्यक था। उन्होंने बताया कि तेजस्वी यादव के कार्यकाल में ही इन सड़कों समेत अन्य विकास योजनाओं को मंजूरी मिली थी, जिससे आज क्षेत्र में सड़कों का जाल बिछाया जा रहा है। उन्होंने भरोसा दिलाया कि आने वाले दिनों में क्षेत्र की सभी सड़कें दुरुस्त की जाएंगी और हर जरूरी सुविधा पहुंचाई जाएगी।

उन्होंने कहा कि जनता की समस्याओं का समाधान करने के लिए वे सड़क से सदन तक लड़ाई लड़ रहे हैं। जिस तरह लोगों ने उन्हें भारी मतों से जिताया, उसी तरह क्षेत्र में लगातार विकास कार्य किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि इस विकास कार्य को और गति तभी मिलेगी जब बिहार की बागडोर तेजस्वी यादव के हाथों में होगी। ग्रामीणों ने लंबे समय से सड़क निर्माण की मांग की थी, क्योंकि खराब सड़कों की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था। अब इन सड़कों के निर्माण से न केवल आवागमन सुगम होगा, बल्कि क्षेत्र के विकास को भी नया बल मिलेगा।