मानिकपुर व खरहना स्कूल में लगा जागरूकता शिविर, छात्रों को दी गयी योजनाओं की जानकारी

स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, स्वयं सहायता भत्ता और कुशल युवा कार्यक्रम के लिए भरे गए कई आवेदन

Rahul
By Rahul
  • जिला निबंधन परामर्श केंद्र के तहत हुआ कार्यक्रम, विभिन्न योजनाओं पर छात्रों को दी गई विस्तृत जानकारी

सिटी पोस्ट लाइव

राजपुर। बिहार सरकार की महत्वपूर्ण योजनाओं की जानकारी देने और छात्रों को उनके लाभ से अवगत कराने के उद्देश्य से राजपुर प्रखंड में दो विद्यालयों— प्लस टू उच्च विद्यालय मानिकपुर और उच्च माध्यमिक विद्यालय खरहना— में जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम जिला निबंधन परामर्श केंद्र के तत्वावधान में संपन्न हुआ, जिसमें मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना के अंतर्गत “आर्थिक हल, युवाओं को बल” योजना की जानकारी दी गई।

शिविर के दौरान बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना, मुख्यमंत्री निश्चय स्वयं सहायता भत्ता योजना और कुशल युवा कार्यक्रम से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियां छात्रों को प्रदान की गईं। साथ ही, योजनाओं का लाभ लेने की पात्रता और आवश्यक शर्तों पर भी विस्तार से चर्चा की गई। इस मौके पर बिहार स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड योजना के तहत 5 आवेदन, स्वयं सहायता भत्ता योजना के 13 आवेदन और कुशल युवा कार्यक्रम के 65 आवेदन जमा किए गए।

युवाओं को स्वावलंबी बनाने पर दिया गया जोर

इस अवसर पर विशेषज्ञों ने बताया कि कुशल युवा कार्यक्रम के तहत युवाओं को विभिन्न कौशल प्रशिक्षण देकर स्वरोजगार के लिए तैयार किया जा रहा है। साथ ही, किशोरों को भी विभिन्न प्रकार के व्यावसायिक प्रशिक्षण दिए जा रहे हैं, जिससे वे आत्मनिर्भर बन सकें। शिविर में छात्रों को यह भी बताया गया कि इन योजनाओं का लाभ उठाकर वे अपने भविष्य को सुरक्षित और मजबूत बना सकते हैं। इस कार्यक्रम में विद्यालयों के प्रधानाध्यापक, शिक्षकगण, जिला निबंधन परामर्श केंद्र बक्सर के सिंगल विंडो ऑपरेटर सन्नी कुमार और शंभू नाथ चौबे, पंचायत प्रतिनिधि और अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे। आयोजकों ने छात्रों से अपील की कि वे समय रहते इन सरकारी योजनाओं का लाभ उठाएं और अपने करियर को नई दिशा दें।

Share This Article