सिंचाई के लिए लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट का हुआ शुभारंभ

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
सिल्ली ।
सिल्ली हिंडालको सिल्ली प्रखंड के बांसारूली पंचायत स्थित मोदीडीह गांव में लिफ्ट इरिगेशन प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया गया। इस परियोजना का उद्घाटन हिंडालको प्लांट के हेड श्री संदीप पाटिल के द्वारा किया गया। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि इस परियोजना से सैकड़ो किसानों के खेतों में सिंचाई की व्यवस्था सुनिशचित होगी , जिससे कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी और कृषि समुदाय को लाभ मिलेगा। श्री संदीप पाटिल ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी कंपनी सामाजिक दायित्व के निर्वहन के लिए हमेशा तत्पर रहती है। यह परियोजना गांव के किसानों के लिए एक महत्वपूर्ण कदम साबित होगी।

इस अवसर पर हिंडाल्को के एचआर हेड श्री अरुण राय ने भी अपने विचार व्यक्त किए उन्होंने कहा हमारे द्वारा शुरू किया जा रहा हैं,ऐसे कई परियोजनाएं हैं, जिससे ग्रामीणों के जीवन में सुधार होगा। हम आगे भी समाज के विकाश के लिए काम करते रहेंगे। सिल्ली प्रखंड के कृषि पदाधिकारी ने इस परियोजना की सराहना करते हुए कहा हिंडालको के सीएसआर के तहत जो सिंचाई परियोजना लगाई जा रही है, वह कृषि क्षेत्र में इस गांव के लिए वरदान साबित होगा। इससे किसानों को बहुत लाभ होगा और कृषि उत्पादन में वृद्धि होगी।

इस अवसर पर ग्राम पंचायत के मुखिया लालु राम ने हिंडालको का आभार व्यक्त करते हुए कहा इस परियोजना से सैकड़ो एकड़ जमीन की सिंचाई की सुविधा प्राप्त होगी जिससे किसान समुदाय को बहुत लाभ होगा हम हिंडाल्को के इस पल के लिए आभारी है। कार्यक्रम में हिंडाल्को के सीएसआर हेड अनिल सिंह प्रोजेक्ट हेड अंजनी कुमार आईटी हेड अतुल कुमार आईआर हेड कुमार अभिषेक अनुराग वर्मा श्री उपेन्द्र महतो प्रभात सौमेंदु भारत सिंह सहित सैकड़ो ग्रामीण भी उपस्थित थे। इस परियोजना के तहत कृषि समुदाय को सिंचाई की सुविधा प्रदान की जाएगी जो कृषि क्षेत्र में नई संभावनाओं का दुवार खोलेगा और ग्रामीण जीवन में सुधार लाएगा।

Share This Article