सिटी पोस्ट लाइव : आज पूरा देश आजादी की 76वीं वर्षगांठ और 77वां स्वतंत्रता दिवस मना रहा है. इन 76 वर्षों में देश में काफी कुछ बदल गया है. महंगाई बहुत तेजी से बढ़ी है. आजादी के समय साल 1947 में एक डॉलर की कीमत 4 रुपये से भी कम थी. आज एक डॉलर 83 रुपये का है. आजादी के इन 76 वर्षों में भारतीय रुपये की कीमत करीब 20 गुना गिर गई है. अवमूल्यन, व्यापार असंतुलन, बजट घाटा, मुद्रास्फीति, वैश्विक ईंधन कीमतें, आर्थिक संकट आदि कई कारण हैं, जिनके चलते डॉलर के मुकाबले रुपया लगातार गिरता गया.
आजादी के बाद से सोने के दाम 665 गुना से अधिक बढ़ गए हैं. आजादी के समय सोने का भाव 88.62 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इस समय एमसीएक्स एक्सचेंज पर सोने का भाव 59,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के करीब है. इस तरह सोना आजादी से लेकर अब तक की अवधि में 66,475 फीसदी रिटर्न दे चुका है.जिन लोगों ने आजादी के बाद सोना ख़रीदा होगा आज वो मालामाल हो गये होगें.समय के साथ जनसँख्या बढ़ी है और इसके साथ जमीन की कीमत में सबसे ज्यादा उछल आया है.जो जमीन पटना में आज से 20 साल पहले बीस से तीस हजार रूपये कट्ठा थी अज, वह करोड़ के आसपास पहुँच गई है.
Comments are closed.