सिटी पोस्ट लाइव
सिल्ली । सिल्ली प्रखंड अंतर्गत लोवादाग पंचायत के धरमपुर गांव में जनता दरबार कार्यक्रम का आयोजन बुधवार को किया गया। जिसमें प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार, अंचलाधिकारी अरुणिमा एक्का उपस्थित हुए। इस कार्यक्रम में ग्रामीणों ने अपने-अपने समस्याओं से पदाधिकारी को अवगत कराया। वहीं अबुआ आवास का 27 आवेदन, पेयजल का 3, पेंशन का 6 आवेदन आए। साथ ही साथ अबूआ आवास के 7 आवेदन का निष्पादन, पेयजल हेतु कुआं के लिये 3 आवेदन का निष्पादन, पेंशन योजना के 6 आवेदन का निष्पादन किया गया।
दूसरी ओर प्रखंड विकास पदाधिकारी अनिल कुमार ने बताया कि पेयजल की समस्या ज्यादातर है। जिसको देखते हुए पेयजल विभाग को जानकारी दिया गया है ताकि जल्द से जल्द जितने चापाकल खराब है। उसे दुरुस्त किया जाए एवं कुआं भी गांव में दिया गया और वृद्ध व्यक्तियों के बीच कंबल का वितरण किया गया।