फूजी फिल्म ने फोटोग्राफरों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण का किया आयोजन

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
धनबाद ।
धनबाद डिस्ट्रिक्ट फोटोग्राफर एसोसिएशन एवं रेनबो कलर लैब के तरफ से आधुनिक एवं नई तकनीक से फोटोग्राफी करने के लिए फूजी फिल्म द्वारा एक निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन गोविंदपुर स्थित सेलिब्रेशन में किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ अतिथियों को गुलदस्ता देकर किया गया जिसमें फूजी फिल्म के मैटर गौतम बारिया को शुभम ने, सायंतन दास ए. एस.म को उपेंद्र दास, समौजित शाहा टेक्निनल ईस्ट को पल्लव रॉय, कृष्णा यादव फरड झारखंड को तपन सुपकार, आसनसोल फोटोग्राफर एसोसिएशन के अध्यक्ष को संतोष मिश्रा, आसनसोल फोटोग्राफर एसोसिएशन के संयुक्त सचिव टिंकू शर्मा को मुन्ना चौहान, रेनबो कलर लैब एवं गणपति कलर लैब के ओनर गोलू अग्रवाल को रंजन शर्मा ने गुलदस्ता देकर स्वागत किया।

फूजी फिल्म के मैंटर गौतम बारिया ने कहा झारखंड में जमशेदपुर के बाद धनबाद में सिनेमैटिक स्टोरी टेलिंग स्टोरी कैसे बनाया जाए उस पर धनबाद जिला फोटोग्राफर एसोसिएशन ने कार्यशाला का आयोजन किया है जो फोटोग्राफरो के एडवांसमेंट एवं उनकी इंप्रूवमेंट के लिए है। फूजी फिल्म कैमरा के एडवांस टेक्नोलॉजी, फोटोग्राफी व वीडियोग्राफी के नई तकनीक एवं एडिटिंग के टिप्स एंड ट्रिकस के बारे में जानकारी दी गई। फूजी फिल्म द्वारा लांच किए गए नए कैमरे, उसकी विशेषता एवं फोटोग्राफरों को काम के दौरान होने वाले चुनौतियों से कैसे ठीक किया जाए इसके बारे में जानकारी दिया।

कार्यशाला में धनबाद सहित, गोविंदपुर, बरवाअड्डा, तोपचाची, राजगंज, टुंडी, बलियापुर, निरसा, सिंदरी, झरिया, बैंकमोड़, पुटकी, केंदुआ, कतरास, भूली, बस स्टेंड, सरायढेला, हीरापुर एवं विभिन्न क्षेत्र के लगभग 120 फोटोग्राफर्स शामिल हुए। कार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संस्था के अध्यक्ष बुला चंद्र, सचिव मुन्ना सिंह, कोषाध्यक्ष कुमार विश्वास, उपाध्यक्ष अजीत कुमार ,उमेश, सोनू कुमार, दिलीप शाह,दीपांकर व अन्य उपस्थित थे।

Share This Article