मृत आश्रित कर्मचारी संघ ने नियोजन को लेकर एडीएम बिल्डिंग के समक्ष किया प्रदर्शन

Rahul
By Rahul

सिटी पोस्ट लाइव
बोकारो ।
मृत आश्रित कर्मचारी संघ आश्रित के हक अधिकार को लेने के लिए सेल, बोकारो इस्पात सबंधन से कई वर्षों से आंदोलन करते आया है जबकि सेल, बोकारो इस्पात प्रबंधन के पूर्व के प्रबंध निदेशक एवं एनजेईएस यूनियन के तहत अनुकम्पा के सार के लिए समयता डी ऐ बेसिक के बदले सेवाकाल रहते वैसे मृत कर्मचारी के एक आश्रित नह ट्रेड अप्रेंटिस कराकर नियोजित करना था।

हम सभी आश्रित को ट्रेड अप्रेंटिस कराकर साथ ही आवास एवं मेडिकल यह कहकर की आपलोग को नियोजित बोकारी स्टील प्लांट में किया जाएग परन्तु बीएसएल के वरीय अधिकारियों ने वर्षो तक नियोजन मे देरी कर नोकरी से वंचित रखा। अब नौकरी मांगने पर उम्र का हवाला देकर वैसे आश्रित का जिनकी उम्र 28 वर्ष पार कर चुकी है उन्हें उनके परिवारों के साथ छल-कपट कर जिंदगी बर्बाद कर रही है साथ ही अपने दिये हुए आवास का बिजली पानी प्रशासन विभाग के वरीय अधिकारियों द्वारा काटा जा रहा है जिसका विरोध विगत वर्ष 18 दिसम्बर 2024 को जल सत्याग्रह स्थगित किया गया ।

आश्रित के चार सूत्री मांग के साथ आश्रित की सूची वरीय अधिकारी को सौंपी गई। उन्होंने आश्रित को आश्वस्त करते हुए एक सुप्ताह के अंदर सकारात पहल कर वरीय अधिकारियों द्वारा सूचित किया जाएगा इस बीच समय समय पर आंदोलन के माध्यम से प्रबंधन को सूचित किया। परन्तु एक माह होने के वावजूद फिर प्रबंधन द्वारा 8 जनवरी को प्रशासनिक भवन के समक्ष शांतिपूर्ण पैदल मार्च के दौरान टालमटोल की नीति एवं बीएसएल होमगार्ड द्वारा धक्का मुक्की भी किया गया इसके बावजूद हम लोगों ने शांतिपूर्ण तरीकों से रैली निकाली।

इसी को लेकर आज भी मृत आश्रित संघ में एडीएम बिल्डिंग के समक्ष अपनी मांगों को पर्चा चिपकाने को लेकर रैली निकाली गई इसके विरोध में आज भी प्रबंधन द्वारा हम लोगों को बल का उपयोग कर रोका गया । जिसको लेकर अमृत आश्रित संघ द्वारा आने वाली 22 तारीख को पुन: जल सत्याग्रह करने का निर्णय लिया गया है इस रैली में मुख्य रूप से बोकारो अमृत कर्मचारी आश्रित संघ के सन्नी कुमार, शकील ,सुबोध कुमार दे, शमशुल सलाम, विनय ,घासी मांझी, फूल कुमारी एवं दर्जनों अमृत आश्रित सम्मिलित हुए।

Share This Article