सिटी पोस्ट लाइव
बरहरवा । प्रखंड मुख्यालय परिसर में महीनों से रखा हुआ सैकड़ो साइकिल विभागीय लापरवाही के कारण बर्बाद होने के कगार पर पहुंच गया है। जानकार बताते हैं कि,जो साइकिल मुख्यालय परिसर में रखा गया है वह बरसात से पहले आया था जो कई महीना तक पानी में भीगता रहा, परंतु हैरानी की बात यह है कि बर्बाद होने के कगार पर पहुंच चुके इन सभी साइकिल को अभी तक पढ़ने वाले विद्यालय में छात्र-छात्राओं के बीच वितरण नहीं किया गया।
एक और जहां शैक्षणिक वित्तीय वर्ष समाप्त होने की और है, वैसे कई महीना से इन साइकिल का पड़ा रहना विभागीय लापरवाही को दशार्ता है। बरहरवा प्रखंड में बहुत दिनों से प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी का पद खाली पड़ा है, जो दूसरे प्रखंड के बीओ के भरोसे संचालित हो रहा है। सूत्र बताते हैं कि प्रखंड संसाधन केंद्र के ओर से जिस विद्यालय ने अभी तक साइकिल का उठाव नहीं किया है उसे रिपोर्ट तलब किया गया है, एवं जो बच्चे साइकिल वितरण से छूटे हुए थे उनके बारे में रिपोर्ट मांगा गया है। पर विडंबा यह है कि अभी तक प्रखंड मुख्यालय में रखा हुआ साइकिल अब सड़ने के कगार पर पहुंच गया है।
किस कारण से अभी तक छात्रों के बीच साइकिल का वितरण नहीं हो पाया इसके बारे में जब प्रखंड संसाधन केंद्र से संपर्क किया गया तो किसी भी पदाधिकारी ने कुछ भी बोलने से इनकार कर दिया, पर सवाल यह उठता है कि क्या जो बच्चे अभी तक साइकिल से महरूम है उन्हें साइकिल मिल पाएगा भी या नहीं या आला अधिकारी को इसकी खबर भी है या नहीं यह जांच का विषय है।